बाबा सिद्दीकी ह’त्या मामले में लॉरेंस बिश्नोई को लेकर पप्पू यादव का ओपन चैलेंज
मुंबई / पटना (The Bihar Now डेस्क)| महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता (NCP Leader) बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या में लॉरेंस गैंग (Lawrence Gang) द्वारा जिम्मेदारी लेने पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (Purnia MP Pappu Yadav) ने एक ओपन चैलेंज देते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर कानून अनुमति दे तो मैं 24 घंटे के भीतर लॉरेंस बिश्नोई के पूरे नेटवर्क को समाप्त कर दूंगा.
बता दें, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी (66) को मुंबई में बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके विधायक पुत्र जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर शनिवार रात को तीन लोगों ने गोली मार दी थी. उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बाबा सिद्दीकी को रविवार शाम मुंबई के मरीन लाइंस स्टेशन के पास एक बड़े कब्रिस्तान में दफनाया गया. बारिश में उनका जनाजा उनके घर से निकला, जहां उन्हें राजकीय सम्मान दिया गया. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सुपुर्द-ए-खाक के समय केवल परिवार और नजदीकी दोस्तों को अंदर आने की अनुमति दी.
सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई से लेकर पूरे देश में हड़कंप मच गया है. इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी तेजी से फैल रहा है, जिसमें लॉरेंस गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. हालांकि, इस वायरल पोस्ट की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है.
इधर, पप्पू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि एक अपराधी जेल में बैठकर लोगों को चुनौती दे रहा है और उन्हें मार रहा है. सभी लोग बस मूकदर्शक बने हुए हैं. कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया और अब एक उद्योगपति राजनेता की हत्या कर दी गई है. उन्होंने कहा कि अगर कानून अनुमति दे, तो मैं 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे साधारण अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.
महाराष्ट्र में महाजंगलराज
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले पर पप्पू यादव ने महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में महाजंगलराज है. बाबा सिद्दीकी की हत्या बेहद दुखद है. बीजेपी की गठबंधन सरकार अपने मजबूत नेताओं की सुरक्षा नहीं कर पा रही है, तो आम लोगों की सुरक्षा का क्या होगा?
बता दें, इस घटना के बाद बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सलमान और बाबा सिद्दीकी की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. बाबा सिद्दीकी के करीबी दोस्तों में सलमान के अलावा कई अन्य बॉलीवुड सितारे भी शामिल हैं.
पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को ‘दो टके’ का बताया है. बाबा सिद्दीकी का बिहार से भी संबंध है. उनका पैतृक गांव गोपालगंज में है. बाबा सिद्दीकी का बचपन का पांच साल उसी गांव में बीता था, जिसके बाद उनके दादा और पिता मुंबई चले गए थे.
आरोपियों की हुई पहचान, दो गिरफ्तार
बताते चलें, इस हत्या मामले में मुंबई पुलिस ने अब तक दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक हरियाणा के कैथल निवासी गुरमेल बलजीत सिंह है और दूसरा यूपी के बहराइच का धर्मराज राजेश कश्यप है. आज दोनों कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने एक को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया जबकि एक आरोपी जिसका नाम धर्मराज कश्यप है, वह खुद को नाबालिग बता रहा है. अदालत ने उसके जन्म और उम्र की पड़ताल करने के आदेश दिए हैं.
तीसरे आरोपी की पहचान शिवा गौतम के रूप में हुई है और उसकी खोज जारी है. इसी बीच, मुंबई पुलिस ने चौथे आरोपी की भी पहचान कर ली है. मामले की जांच कर रही मुंबई की क्राइम ब्रांच पुलिस ने चौथे आरोपी का नाम भी बता दिया है. चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है जो महज 21 साल का बताया जा रहा है.
तीनों शूटरों को निर्देश दे रहा था जीशान
जालंधर जिले के नकोदर के शंकर गांव का रहने वाला चौथा आरोपी जीशान अख्तर पर दूसरे आरोपियों को रहने का इंतजाम करने का आरोप है. साथ ही, वह तीनों शूटरों को निर्देश भी दे रहा था. वह फरार है और मुंबई पुलिस उसकी तलाश कर रही है. अब तीसरे और चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है. जीशान ने अपने गांव के सरकारी स्कूल से 10वीं तक पढ़ाई की है. जीशान के पिता, मोहम्मद जमील एक टाइल्स ठेकेदार हैं. जीशान की गिरफ्तारी के लिए मुंबई पुलिस छापे मार रही है. मुंबई पुलिस पंजाब पुलिस के साथ भी संपर्क में है और जीशान के छिपने के संभावित स्थानों के बारे में जानकारी ले रही है.