Breakingअन्य राज्यों सेक्राइमफीचर

अंबानी को धमकी का कॉल, बिहार से एक गिरफ्तार

दरभंगा / मुंबई (TBN – The Bihar Now डेस्क)| मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने गुरुवार को बिहार के दरभंगा (Darbhanga) से रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industries chairman Mukesh Ambani) और उनके परिवार को धमकी भरे कॉल करने के मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया.

आधी रात को मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस की मदद से आरोपी शख्स को बिहार से हिरासत में ले लिया. मामले में आगे की जांच की जा रही है.

दरभंगा के एसएसपी (Darbhanga SSP) अवकाश कुमार ने बताया कि कल दोपहर में मुंबई पुलिस से फोन आया था कि वहां एक अस्पताल में 2 बार अस्पताल को उड़ा देने के संबंध में कॉल आई है. जब नंबर को ट्रेस किया गया तो लोकेशन दरभंगा में पाई गई. अभियुक्त को मुंबई पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है और उसे लेकर मुंबई चली गई है.

बता दें, एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल (HN Reliance Foundation Hospital) में बुधवार को एक धमकी भरा कॉल आया था, जहां अज्ञात फोन करने वाले ने अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी थी और अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी.

बुधवार दोपहर 12.45 बजे और फिर शाम 5.04 बजे, सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल (Sir HN Reliance Foundation Hospital) के कॉल सेंटर पर एक फोन आया जिसमें अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी गई और मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी की जान लेने की धमकी दी गईफोन करने वाले ने एंटीलिया (Antilia) को उड़ाने की भी धमकी दी और अंबानी परिवार के सदस्यों को कई बार धमकियां भी दीं.

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में पुलिस शिकायत दर्ज की गई है और हम पुलिस को उनकी जांच में सभी आवश्यक विवरण प्रदान कर रहे हैं. पुलिस ने मुंबई में डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया था.