Big Newsअन्य राज्यों सेफीचर

बिना बिहारी प्रतिभा के कोई भी औद्योगिक विकास संभव नहीं – विकास वैभव

हैदराबाद / सिकंदराबाद / पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| लेट्स इंस्पायर बिहार (Let’s Inspire Bihar) के संस्थापक भारतीय पुलिस सेवा, बिहार कैडर के सीनियर पदाधिकारी विकास वैभव (Vikas Vaibhav, IPS) ने सभी बिहारी प्रवासियों एवं दूसरे प्रदेशों के भी निवासियों से बिहार के गौरवशाली अतीत (Bihar’s glorious past) की तरह इसे फिर से समृद्धशाली बनाने के लिए सहयोग करने का आह्वान किया. वे लेट्स इंस्पायर बिहार के हैदराबाद चैप्टर की बैठक गुरुवार 29 दिसम्बर को अर्चना आर्केड स्थित कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया (Computer Society of India, Secunderabad) के सभागार में बोल रहे थे.

बैठक में उन्होंने कहा कि बिहार को विकसित बनाए बिना विकसित भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है. इस बैठक में हैदराबाद और सिकंदराबाद के करीब 50 लोग उपस्थित थे. साथ ही इसमें चेन्नई, मुम्बई, बंगलुरू, दिल्ली, पटना समेत पूरे भारत से सैंकड़ों लोगों ने ऑनलाइन भाग लिया.

वहीं बैठक में शामिल हैदराबाद के विख्यात भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर राजू ने कहा कि बिहार के लोगों में प्रतिभा की कमी नहीं है और उसके भी महत्वपूर्ण बात ये है कि बिहारी लोग प्रतिभाशाली होने के साथ ही मेहनती भी होते हैं. उन्होंने कहा कि देश के किसी भी हिस्से में बिना बिहारी प्रतिभा और मानव संसाधन के बिना कोई भी औद्योगिक विकास संभव नहीं है.

इसे भी पढ़ें| घर से दूर रहने वाले भी कर सकेंगे मतदान, रिमोट EVM का परीक्षण जल्द

बैठक को समाजसेवी आलोक झा, राजू ओझा, मधुसूदन झुनझुनवाला, डॉक्टर बसंत कुमार, सरोज शर्मा, गुंजन झा, हेमंत सिंह, सुमित कुमार, संतोष कुमार समेत वर्चुअल रूप से आचार्या जी, वास्तव जी समेत कई अन्य लोगों ने संबोधित किया. इस बैठक का संचालन विनीता झा ने किया जबकि ऑनलाइन संचालन में राजीव ने सहयोग किया.

बैठक में सदेह एवं ऑनलाइन उपस्थित सभी सदस्यों ने एक सुर में बिहार के विकास में अपने योगदान में अहम भूमिका निभाने का संकल्प लिया. अहमदाबाद से पधारे अमोद कुमार सिंह ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस मुहीम में हैदराबाद के लोग बहुत योगदान दे सकते हैं.

(इनपुट-विज्ञप्ति)