मेघालय हनीमून मर्डर केस: पति की हत्या की गिरफ्तार आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी शिलांग ले जाई गई
गाजीपुर से गिरफ्तारी के बाद पटना होते हुए शिलांग की यात्रा
हनीमून पर रची गई साजिश, प्रेमी के साथ मिलकर करवाई पति की हत्या
पुलिस पूछताछ में सोनम का दावा- ‘मुझे कुछ याद नहीं’
शिलांग / पटना / इंदौर (The Bihar Now डेस्क)| मेघालय में हनीमून (Meghalaya Honeymoon Murder Case) के दौरान अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के सनसनीखेज मामले में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. मेघालय पुलिस की एक विशेष पांच सदस्यीय टीम सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर सोमवार देर रात सड़क मार्ग से बिहार की राजधानी पटना पहुंची.
इस यात्रा के दौरान पुलिस टीम बक्सर के आदर्श नगर थाने में कुछ देर के लिए रुकी, जहां सोनम से एक महिला पुलिस अधिकारी ने हत्या के मामले में सवाल-जवाब किए.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेघालय पुलिस की टीम ने बक्सर में खाने-पीने के लिए पड़ाव डाला. आधी रात को आदर्श नगर थाने में सोनम को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया. पुलिस ने उसे भोजन ऑफर किया, लेकिन सोनम ने कुछ भी खाने से साफ इनकार कर दिया. इस दौरान एक महिला इंस्पेक्टर ने उससे पति राजा रघुवंशी की हत्या के बारे में पूछा, जिसके जवाब में सोनम ने चौंकाने वाला बयान दिया कि उसे इस बारे में कुछ भी याद नहीं है. सोनम इस दौरान काले कपड़े और काले स्कार्फ से अपना चेहरा ढके हुए थी, जिससे उसकी पहचान छिपाने की कोशिश साफ झलक रही थी.
पटना से शिलांग की उड़ान
बक्सर से रवाना होने के बाद मेघालय पुलिस की टीम सोनम को लेकर पटना पहुंची, जहां उसे फुलवारी शरीफ थाने में कुछ समय के लिए रखा गया. दोपहर करीब 12 बजे पुलिस टीम सोनम को पटना एयरपोर्ट ले गई, जहां से उसे स्पाइस जेट की फ्लाइट के जरिए गुवाहाटी ले जाया गया. गुवाहाटी से उसे शाम तक शिलांग पहुंचाया जाएगा, जहां इस हाई-प्रोफाइल हत्या के मामले में आगे की पूछताछ होगी.
हनीमून पर रची गई खौफनाक साजिश
यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी से शुरू होता है, जो पिछले महीने हुई थी. शादी के महज दो सप्ताह बाद यह नवविवाहित जोड़ा हनीमून के लिए मेघालय गया था.
इसे भी पढ़ें – मायके के लालच और प्रेमी के जाल में उलझी हत्या की खौफनाक साजिश
लेकिन इस रोमांटिक यात्रा ने एक खौफनाक मोड़ ले लिया, जब सोनम ने कथित तौर पर अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर एक साजिश रची और राजा की हत्या करवा दी. 2 जून को राजा रघुवंशी का शव मेघालय में एक खाई से सड़ी-गली हालत में बरामद हुआ, जिसने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया.
पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि सोनम और उसके प्रेमी राज ने तीन लोगों को पैसे देकर इस हत्या को अंजाम दिलवाया था. हत्या के बाद सोनम फरार हो गई थी, लेकिन दो दिन पहले उसने गाजीपुर में एक ढाबे से अपने परिवार को फोन कर सरेंडर करने की बात कही. इसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया.
आगे की जांच में और खुलासे की उम्मीद
मेघालय पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी है और सोनम से पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. इस सनसनीखेज हत्या ने पूरे देश में चर्चा का माहौल बना दिया है. लोग इस बात पर हैरान हैं कि कैसे एक नवविवाहित पत्नी ने अपने पति के साथ इतना बड़ा विश्वासघात किया.