Big NewsBreakingअन्य राज्यों से

नहीं रहे मीडिया क्षेत्र के दूरदर्शी लीडर भास्कर दास

मुंबई / नई दिल्ली (The Bihar Now डेस्क)| भारत के मीडिया क्षेत्र की एक प्रमुख शख्सियत भास्कर दास (Bhaskar Das) का बुधवार 15 जनवरी को सुबह 10.25 बजे कैंसर (cancer) के कारण निधन हो गया. वह अपने पीछे पत्नी, दो बच्चे और दो पोते-पोतियां छोड़ गए हैं.

भास्कर दास ने मीडिया क्षेत्र (Media field) में चार दशकों से अधिक का समय बिताया था और विभिन्न भूमिकाओं में काम किया. उन्होंने BCCL जैसे कई बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया था. भास्कर दास ने बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (Bennett Coleman & Company Limited) में अपने करियर के तीन दशक बिताए, जहाँ उन्होंने कई अलग-अलग पदों पर कार्य किया. वे BCCL के प्रेसिडेंट और बोर्ड के सदस्य भी रहे. भास्कर दास ने साल 2012 में कंपनी को छोड़ दिया था और करीब छह साल तक BCCL के प्रेसिडेंट रहे.

भास्कर दास का करियर विभिन्न क्षेत्रों में शानदार रहा था जिसमें मीडिया, रणनीति, शिक्षा और डिजिटल नवाचार शामिल हैं. उनकी पेशेवर यात्रा में नेतृत्व भूमिकाएँ, रणनीतिक दृष्टिकोण और नवाचार व विकास को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता शामिल थी.

भास्कर दास ने अपने मीडिया करियर की शुरुआत 1980 में बीसीसीएल में मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में की थी. इसके बाद उन्होंने ज़ी मीडिया कॉरपोरेशन के ग्रुप सीईओ, डीबी कॉर्प के एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट और रिपब्लिक टीवी में ग्रुप प्रेसिडेंट और चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर के रूप में भी काम किया.

वह रिपब्लिक टीवी के साथ जनवरी 2019 से मई 2022 तक जुड़े रहे. इसके पहले वे दैनिक भास्कर ग्रुप में अक्टूबर 2017 से मई 2019 तक काम कर चुके थे. इसके अलावा, उन्होंने ज़ी मीडिया के साथ नवंबर 2012 से अक्टूबर 2017 तक कार्य किया. रिपब्लिक टीवी में शामिल होने से पहले उन्होंने अक्टूबर 2017 से मई 2019 तक डीबी कॉर्प लिमिटेड (दैनिक भास्कर) (DB Corp Ltd.) के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में सेवा की.

जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Zee Media Corporation Limited) में ग्रुप सीईओ (Group CEO) के पद पर पांच वर्षों के दौरान उन्होंने जी मीडिया का रूपांतरण किया और नई रणनीतियों को पेश किया, जिससे इसके कंटेंट में सुधार हुआ और इसकी पहुंच बढ़ी.

तेजी से विकसित हो रहे ब्लॉकचेन क्षेत्र (blockchain sector) में दास ने मई 2022 से मई 2024 तक यूनिका टोकन प्रा. लिमिटेड (Unica Token Pvt. Ltd.) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

जनवरी 2024 में, उन्होंने मुंबई स्थित सिल्वर स्टार फाउंडेशन (Silver Star Foundation) में मुख्य इवैन्जलिस्ट (Chief Evangelist) और बोर्ड के सदस्य के रूप में जिम्मेदारी ली. इससे पहले अप्रैल 2023 में, उन्होंने दिल्ली में कंटेंट एडवाइजरी ग्रुप (Content Advisory Group) के अध्यक्ष का पद संभाला था.

भास्कर दास को एक दूरदर्शी लीडर, एक मेन्टर और एक आजीवन शिक्षार्थी के रूप में याद किया जाएगा जिनका प्रभाव मीडिया क्षेत्र में आने वाली पीढ़ियों तक महसूस होता रहेगा.