Patnaअन्य राज्यों सेकाम की खबरकोरोनावायरसफीचर

कोटा से दानापुर पहुंचे छात्रों को भेजा गया उनके घर

tbn administrative officials at danapur station
दानापुर स्टेशन पर कार्य की मॉनिटरींग करते पटना डीएम और एसएसपी

पटना (TBN रिपोर्ट) | बुधवार को लगभग 750 स्टूडेंट्स दानापुर स्टेशन पहुंचे. ये सभी राजस्थान के कोटा से वापस आए. दानापुर स्टेशन पर इन छात्रों के सामानों के लिए पर्याप्त संख्या में ट्राली की व्यवस्था की गई थी. हरेक छात्र को स्टेशन पर सैनिटाइज करने के बाद स्क्रीनिंग किया गया. उसके बाद सबों को फूड पैकेट्स दिया गया.

इसके बाद सभी छात्रों को सरकारी तथा निजी गाड़ियों से उनके अपने-अपने घर भेजा गया. इस मौके पर पटना के डीएम कुमार रवि स्टेशन पहुंचे सभी छात्रों के लिए किये गए व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग करते रहे. उनके साथ वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा भी अपने अधिकारियों के साथ मौजूद थे.

यह ट्रेन, उसके बाद, दानापुर से खुल कर बेगूसराय के रास्ते कटिहार के लिए प्रस्थान की.‌

इसके अलावे बुधवार को ही सुबह में राजधानी एक्सप्रेस से करीब 703 यात्री दानापुर स्टेशन उतरे थे. इन सभी यात्रियों को भी सेनीटाइज, निबंधित, स्क्रीनिंग करके सरकारी तथा निजी वाहनों से उनके गंतव्य स्थान को भेज दिया गया.

कैमूर से भी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लगभग 450 श्रमिक दानापुर स्टेशन पहुंचे, जिन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान कर सरकारी वाहन के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान को भेजा गया.