Big Newsअन्य राज्यों सेकोरोनावायरसफीचरवीडिओ

वाह, कोरोना पर भारी शराब ! लंबी लंबी लाइनें लग गई अहले सुबह से

नई दिल्ली (TBN रिपोर्ट) | जैसा कि मालूम है, आज से पूरे देश में लॉकडाउन 3.0 की अवधि शुरू हो गई है जो 17 मई तक चलेगी. इस अवधि के दौरान तीन जोनों में बांटे गए क्षेत्रों में की तरह की गतिविधियों को इजाजत मिली है. इसमें से एक है, शराब की दुकान खोलने की इजाजत. यह इजाजत अभी सिर्फ ग्रीन और ऑरेंज जोन में मिली है.

4 मई से शुरू हुए Lockdown 3.0 में शराब की दुकान खोलने के पहले से ही शराब खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. हाल ये है की दुकानें खुलने से पहले ही लम्बी लाइनें लग गई है. सबसे मजेदार दृश्य तो वह रहा जब कर्नाटक के कोलार में शराब खरीदने गया एक व्यक्ति, शराब की दुकान खुलने से पहले दुकान की आरती उतरी और नारियल भी फोड़ा.

इसी तरह नई दिल्ली के मालवीय नगर क्षेत्र में भी शराब खरीदने के लिए लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली. कई जगहों पर इन लाइनॉन में लॉकडाउन की धज्जियां भी उड़ रही हैं जिसे संभालने वाला कोई नहीं है.

ऊपर देखिए वीडियो …..