हिमंत सरमा ने ममता बनर्जी से कहा – आपकी असम को धमकी देने की हिम्मत कैसे हुई ?
गुवाहाटी / कोलकाता (The Bihar Now डेस्क)| असम के मुख्यमंत्री (Assam Chief Minister) हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने बुधवार को अपनी बंगाल समकक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने ममता से कहा कि आपकी असम को धमकी देने की हिम्मत कैसे हुई ? दरअसल, ममता बनर्जी ने कोलकाता में विरोध प्रदर्शन और बांग्लादेश संकट के बीच समानता बताते हुए पड़ोसी राज्य का असम का उल्लेख किया था.
ममता बनर्जी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कि “अगर बंगाल जलता है, तो असम और दिल्ली भी जलेंगे”, हिमंत सरमा ने कहा कि तृणमूल प्रमुख अपनी “असफलता की राजनीति” से भारत में आग लगाने की कोशिश कर रही हैं.
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर कहा, “दीदी (ममता बनर्जी), आपकी असम को धमकी देने की हिम्मत कैसे हुई? हमें अपनी खून भरी आंखें मत दिखाओ. अपनी विफलता की राजनीति से भारत को आग लगाने की कोशिश मत करो. विभाजनकारी भाषा बोलना आपको शोभा नहीं देता.”
असम से बीजेपी नेता पीयूष हजारिका (BJP leader from Assam Piyush Hazarika) ने भी बंगाल की मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, “वह हमें धमका नहीं सकती, धमकी नहीं दे सकती. मैं उसकी गंभीरता से निंदा करता हूं. वह अपने राज्य में तो कानून-व्यवस्था को नियंत्रित नहीं कर सकती और हमें धमकी दे रही है. ऐसा नहीं होगा असम में, मैं आपको आश्वस्त कर रहा हूं.”
केंद्रीय मंत्री और बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (Bengal BJP president Sukanta Majumdar) ने भी कहा कि यह टिप्पणी संवैधानिक पद पर बैठे किसी नेता की नहीं, बल्कि ”राष्ट्र-विरोधी” मानसिकता वाले किसी व्यक्ति की लगती है.
‘अगर बंगाल जलता है, तो असम और दिल्ली…’
इससे पहले तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा (Trinamool Congress’s student wing) के स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोलते हुए ममता बनर्जी ने बंद (हड़ताल) के दौरान हिंसा और राज्य सचिवालय तक ‘नबन्ना अभिजन’ विरोध मार्च को (Nabanna Abhijan’ protest march) लेकर भाजपा पर हमला किया था.
सरकारी आरजी कर अस्पताल (RG Kar Hospital) में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले से निपटने के तरीके पर तृणमूल सरकार को गंभीर आलोचना और बड़े पैमाने पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
ममता बनर्जी ने कहा, “कुछ लोग सोचते हैं कि यह आंदोलन बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन के समान है. मुझे बांग्लादेश से प्यार है, वे हमारी (बंगाल) तरह बोलते हैं. हमारी संस्कृति भी वही है. हालांकि, बांग्लादेश एक अलग देश है.”
बता दें, ममता का यह बयान पड़ोसी देश में चल रहे आंदोलन विवादास्पद आरक्षण प्रणाली को लेकर छात्रों के विरोध प्रदर्शन के संदर्भ था जिसके कारण शेख हसीना सरकार गिर गई थी.
ममता बनर्जी ने कहा, “पीएम मोदी (PM Modi), आप अपने लोगों के जरिए बंगाल में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन याद रखें, अगर आप बंगाल को जलाएंगे, तो असम, उत्तर-पूर्व, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे.“
बताते चलें, बुधवार 28 अगस्त को भाजपा द्वारा बुलाए गए 12 घंटे के बंद के कारण बंगाल के कई हिस्सों में पार्टी कार्यकर्ताओं की टीएमसी समर्थकों और पुलिस के साथ झड़प हो गई, जिससे अराजकता फैल गई. भाजपा नेता प्रियंगु पांडे ने दावा किया कि भाटपारा में टीएमसी समर्थकों ने उनकी कार पर बम फेंके और गोलीबारी की.