अन्य राज्यों सेफीचर

‘सबका साथ और सबका विकास’ को लेकर जीकेसी प्रतिबद्ध : राजीव

मुंबई (TBN – The Bihar Now डेस्क)| ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी – (जीकेसी – Global Kayastha Conference) सबका साथ और सबका विकास के साथ काम करने को लेकर प्रतिबद्ध है. यह बात सोमवार को जीकेसी के महाराष्ट्र कार्यकारिणी की पहली बैठक में ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कही.

सोमवार को कायस्थों के सामाजिक- आर्थिक और राजनीतिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध अंतरराष्ट्रीय संस्था ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) महाराष्ट्र कार्यकारिणी की पहली बैठक संपन्न हुई. महाराष्ट्र कार्यकारिणी की पहली बैठक जीकेसी महाराष्ट्र के अध्यक्ष शिशिर सिन्हा की अध्यक्षता में आहूत की गयी.

इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद के अलावा, रवि व्यास अध्यक्ष भाजपा, मीरा-भायंदर जिला, भाजपा कॉर्पोरेटर विजय राय और नीला सोन्स, शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के वैश्विक अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आलोक अविरल, जीकेसी युवा प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय प्रभारी और बॉलीवुड सिंगर प्रिया मल्लिक और जीकेसी की मुख्य वित्तीय अधिकारी निष्का रंजन मौजूद थी.

राजीव रंजन प्रसाद ने लोगों को संबोधित करते हुये जीकेसी के सात मूलभूत सिद्धांत सेवा, सहयोग, संप्रेषण, सरलता, समन्वय, सकारात्मकता और संवेदशनीलता के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उन्हें अपने जीवन में आत्सात करने पर जोर दिया.

राजनीतिक दलों द्वारा कायस्थ की महिमा का अवमूल्यन

उन्होंने कायस्थों के इतिहास और इस राष्ट्र के निर्माण में उनकी भूमिका के बारे में लोगों को याद दिलाया. उन्होंने कहा कि हाल के तीन चार दशकों में राजनीतिक दलों द्वारा कायस्थ की महिमा का अवमूल्यन किया गया है. हम सभी को मिलकर जीकेसी आगे बढ़ाने के लिए सोच और विचारधारा का ज़मीनी स्तर पर क्रियान्वयन की जरूरत है. जीकेसी सबका साथ और सबका विकास के साथ काम करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं.

इस अवसर पर रवि व्यास- अध्यक्ष भाजपा मीरा-भायंदर जिला, ने आश्वासन दिया कि आने वाले चुनाव में, वह कायस्थों की उम्मीदवारी पर विचार करने जा रहे हैं.

आप यह भी पढ़ें – अवैध बालू उत्खनन मामले में कइयों पर गिरी गाज, राकेश दूबे व सुधीर कुमार पोरिका निलंबित

शिशिर सिन्हा-प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र ने कहा कि हमें सदस्यता की दिशा में काम करना होगा. उन्होंने कहा कि 19 दिसंबर को होने वाले विश्व कायस्थ सम्मेलन में हमें अपनी अपनी भागेदारी देनी होगी. उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि कायस्थों को एकजुट होने और राष्ट्र निर्माण में कायस्थों की भूमिका को उन्नत करने की आवश्यकता है.

पर्यावरण, संस्कृति, शिक्षा और स्वास्थ्य जीवन के लिए जीकेसी प्रतिबद्ध

इस अवसर पर दीपक कुमार वर्मा ने कहा कि पर्यावरण, संस्कृति, शिक्षा और स्वास्थ्य जीवन के चार स्तंभ हैं और जीकेसी इसके लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा, हम सभी को मुंबई में होने के कारण दो बड़ी जिम्मेदारियां लेनी होंगी. पहला, यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी बड़ी हस्तियां जीकेसी के विजन से आश्वस्त हैं और 19 दिसंबर को हमारे समारोह में शामिल हों, तथा दूसरा यह कि हमें इस बात पर काम करना होगा कि हम समारोह के लिए प्रायोजक कैसे प्राप्त कर सकते हैं- यह वह जगह है जहां गवर्निंग काउंसिल मुंबई के जीकेसी टीम के सदस्यों पर बैंकिंग कर रही है.

बैठक में जीकेसी महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने शिरकत की. रवि प्रकाश – महासचिव महाराष्ट्र, संजय सिन्हा, उपाध्यक्ष नागपुर, नीरज सिन्हा- अध्यक्ष सीसीसी और आई, गौरव सक्सेना आईटी सेल महाराष्ट्र, मनोज सिन्हा- अध्यक्ष नवी मुंबई, अभिनव वर्मा अध्यक्ष ठाणे, नीलेश सिन्हा- महासचिव, ठाणे, सुजीत वर्मा- महासचिव, युवा विंग-महाराष्ट्र, नीरज श्रीवास्तव-अध्यक्ष मुंबई, आशुतोष सिन्हा- अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, प्रदेश उपाध्यक्ष (कला-संस्कृति प्रकोष्ठ) शालिनी श्रीवास्तव, तन्मय सिन्हा प्रदेश उपाध्यक्ष (कला संस्कृति प्रकोष्ठ) समेत कई अन्य लोग शामिल थे.