Big Newsअन्य राज्यों सेकाम की खबरकोरोनावायरसक्राइमफीचर

Facebook पर भड़काऊ पोस्ट के खिलाफ ग्रुप एडमिन पर केस दर्ज

चंडीगढ़ (TBN रिपोर्ट)। विश्व भर में कोरोना संकट फैला हुआ है. कोरोना के इस संकट के बीच में भारत देश में पहली बार एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें फ़ेसबुक पर एक पेज के एडमिन के खिलाफ साइबर सेल ने केस दर्ज किया है. यह कोरोना संक्रमण को लेकर भड़काऊ पोस्ट करने के खिलाफ यह केस किया गया है.
यह मामला चंडीगढ़ का है जहां ‘सेक्टर-15 चंडीगढ़‘ नाम के फेसबुक ग्रुप में एक समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी के साथ तस्वीर पोस्ट की गई थी. साइबर सेल की टीम इस मामले की जांच में जुटी है.
इस मामले में चंडीगढ़ साइबर सेल को शिकायत मिली थी कि ‘सेक्टर-15 चंडीगढ़’ नाम से चलने वाले एक फेसबुक ग्रुप पर कोरोना से संबंधित एक समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट डाली जा रही है. इस शिकायत के आधार पर साइबर सेल की टीम ने ग्रुप एडमिन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.
मामले की शिकायत देने वाला ने अपना नाम सामने नहीं आने दिया है. साइबर सेल की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपित एडमिन ने कुछ दिनों पहले ही फेसबुक का यह ग्रुप बनाया था. इस ग्रुप के मेंबर्स एक समुदाय विशेष को कोरोना से जोड़कर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने में लग थे. सेल मामले की तहकीकात के साथ अग्रतर कार्यवाई करने में लगी है.