छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: पूर्व आबकारी विशेष सचिव बिहार से गिरफ्तार
गोपालगंज / रायपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है जहां छत्तीसगढ़ की ईओडब्ल्यू-एसीबी टीम ने 776 करोड़ के शराब घोटाले के मामले में पूर्व भारतीय दूरसंचार सेवा अधिकारी और छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव अरुण पति त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है.
भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गांव से इनकी गिरफ्तारी हुई है. जिले के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने त्रिपाठी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव रहे अरुण पति त्रिपाठी पर शराब घोटाले का मामला दर्ज है.
हालांकि ईओडब्ल्यू की तरफ से त्रिपाठी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात तक त्रिपाठी को रायपुर लाया जाएगा, इसके बाद गिरफ्तारी होगी. त्रिपाठी गोपालगंज में अपने एक रिश्तेदार के यहां छिपा हुए थे.
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले प्रकाश पति त्रिपाठी के पुत्र अरुण पति त्रिपाठी 9 माह तक जेल में रहने के बाद बाहर निकले थे और बीते जनवरी माह से ही मोबाइल बंद कर फरार चल रहे थे.
छत्तीसगढ़ पुलिस की इनपुट पर गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गांव से अरुण पति त्रिपाठी को गिरफ्तार किया और इन्हें छत्तीसगढ़ की एसीबी पुलिस को सौंप दिया है. इन पर ईडी का केस है.
वहीं, गिरफ्तारी के बाद पूर्व विशेष सचिव अरुण पति त्रिपाठी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे छत्तीसगढ़ में नई सरकार गठन होने के बाद साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगा रहे हैं.
बता दें, टेलीकॉम सेवा के अफसर रहे त्रिपाठी छत्तीसगढ़ में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापित थे. यहां उन्होंने आबकारी विभाग में विशेष सचिव सहित विभिन्न पदों पर काम किया. त्रिपाठी के कार्यकाल में ही शराब घोटाला हुआ. इस मामले की पहले ईडी जांच कर रही थी. अब ईओडब्ल्यू-एसीबी द्वारा एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है. ब्यूरो इस मामले में जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ कर चुकी है.