Big NewsBreakingPoliticsअन्य राज्यों से

BJP का 2 सांसद से लेकर 303 तक का सफर

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने शनिवार 6 अप्रैल को अपना 44वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने बीजेपी हेडक्वार्टर (JP Headquarters) में पार्टी का झंडा फहराया. इस मौके पर नड्डा ने जनसंघ नेता दीनदयाल उपाध्याय (Jan Sangh leader Deendayal Upadhyay) और श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Shyama Prasad Mukherjee) की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

भारतीय जनता पार्टी की नींव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) तथा वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी (Senior leader Lal Krishna Advani) ने 6 अप्रैल, 1980 को मिलकर रखी थी. अटल बिहारी वाजपेयी इसके संस्थापक अध्यक्ष (founding President) थे. पार्टी स्थापना के चार साल बाद 1984 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में बीजेपी ने अपने उम्मीदवार खड़े किए थे. इसमें पार्टी को सिर्फ 2 सीट मिलें.

सिर्फ 2 सांसदों की जीत से पार्टी को लेकर कई तरह के सवाल किए जाते रहे. उधर दूसरी तरफ अटल – आडवाणी की जोड़ी पार्टी को मजबूत बनाने की कोशिश में लगी रही. इसका असर यह हुआ है कि 1989 के लोकसभा चुनाव पार्टी ने 85 सीटों पर जबरदस्त जीत हासिल की.

1989 के बाद से भाजपा लगातार अपने को मजबूत करती रही. इसके परिणामस्वरूप 1991 के चुनाव में बीजेपी को 120 सीटों पर विजय मिली. उसके बाद फिर 1996 का चुनाव बीजेपी के लिए ऐतिहासिक रहा. इस वर्ष बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी और अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री बन गए.

1998 के चुनाव में बीजेपी की तरफ से 182 सांसद जीत कर संसद पहुंचे. 1999 में बीजेपी ने फिर एक बार फतह हासिल की और वाजपेयी तीसरी बार पीएम बने और 2004 तक वाजपेयी के नेतृत्व में एनडीए सरकार रही.

2004 के बाद पार्टी ने बाद लगातार 10 साल सत्ता हासिल करने के लिए संघर्ष किया. फिर 2014 के चुनाव में पार्टी ने बंपर जीत हासिल की और 2019 के चुनाव में तो उसने अपने प्रदर्शन को और बेहतर किया. मोदी मैजिक के चलते साल 2014, 2019 में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की और गुजरात के सीएम रहे नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें.

उधर, 2014 के बाद बीजेपी ने 2019 के लिए भी कमर कसना शुरू कर दिया था और “घर-घर मोदी की लहर” ये हर तरफ सुनाई देने लगी. जिसके चलते पार्टी दावा करने लगी कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी की प्रचंड जीत होगी और वैसा ही हुआ. पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया और 303 सीटें अपने नाम की और एक बार फिर पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में बीजेपी की सरकार बनी.

आपको बताते चलें कि, फिलहाल बीजेपी की 12 राज्यों में यानि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गोवा, असम, त्रिपुरा, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश में राज्य सरकार है. साथ ही 5 राज्यों में एनडीए की सरकार है. जिनमें महाराष्ट्र, बिहार, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम शामिल है.

(इनपुट-मीडिया)