Big NewsPoliticsअन्य राज्यों से

केंद्र की बीजेपी सरकार देश में फैला रही है नफरत: राहुल का आरोप

दुमका / झारखंड (TBN – The Bihar Now डेस्क)| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Senior Congress leader Rahul Gandhi) ने बड़े पूंजीपतियों का कर्ज माफ करने के लिए नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना की. राहुल ने कहा कि बड़े पूंजीपतियों का तो कर्ज माफ कर दिया जा रहा है लेकिन किसानों का कर्ज माफ करने से मोदी सरकार कतरा रही है.

शनिवार को राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ (Bharat Jodo Nyay Yatra) के तहत अपने झारखंड दौरे के दूसरे दिन दुमका जिले के सरैयाहाट में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार और आरएसएस (RSS) देश में हिंसा और नफरत फैला रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर पूरे देश में जातीय जनगणना लागू की जायेगी.

वायनाड लोकसभा सांसद (Wayanad Lok Sabha MP) राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस (Congress) पहले की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) और कन्याकुमारी से कश्मीर और मणिपुर से महाराष्ट्र तक वर्तमान ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के माध्यम से देश में प्रेम और सद्भाव स्थापित करने की लगातार कोशिश कर रही है. राहुल ने सभा में उपस्थित युवाओं से पूछा कि क्या वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले शासन में रोजगार मिला है.

इस पर भीड़ में बड़ी संख्या में मौजूद युवाओं ने हाथ उठाकर जवाब दिया, ‘नहीं’.

एआईसीसी (AICC) के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी को गलत तरीके से लागू कर छोटे उद्यमियों की कमर तोड़ दी है. उन्होंने कहा कि इसके कारण युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है.

राहुल ने कहा कि आज भारत में साजिश के तहत आदिवासियों के अधिकारों को कमज़ोर किया जा रहा है. मोदी की शह पर उनका ‘मीडिया मित्र’ खुलेआम आदिवासियों का अपमान करता है और ‘कॉर्पोरेट मित्र’ उनके संसाधनों को लूटता है.

कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए वन अधिकार जैसे कानून बनाए, आदिवासी बिल लेकर आये, सरना धर्म कोड लागू करने की दिशा में कदम बढ़ाए.

पर भाजपा आदिवासियों की हितों की रक्षा करने वाला कोई भी कानून लागू नहीं होने देती, क्योंकि उनका लक्ष्य आदिवासियों की ज़मीनें और अन्य संसाधन छीन कर अपने कॉर्पोरेट मित्रों को देना है.

उन्होंने कहा कि झारखंड की महान धरती पर भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों से लड़ कर आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा की. आज के अंग्रेज “मोडानी” चाहते हैं कि आदिवासियों का अपने ही जल, जंगल और ज़मीन पर कोई हक़ न हो.

राहुल ने कहा कि कांग्रेस प्रतिबद्ध है कि आदिवासी समाज समृद्ध बने और उनकी सांस्कृतिक विरासत सुरक्षित रहे.