अभी अभी: रिया चक्रवर्ती बिहार पुलिस की निगरानी में, अभी पूछताछ नहीं

मुंबई / पटना (TBN – Thde Bihar Now डेस्क) | अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले के इन्वेस्टीगेशन के लिए मुंबई गई बिहार पुलिस की टीम ने कहा है कि रिया चक्रवर्ती हमारी निगरानी में हैं, लेकिन हम अभी रिया से कोई पूछताछ नहीं करेंगे.
सुशांत सिंह आत्महत्या मामले के इन्वेस्टीगेशन के लिए बिहार पुलिस की टीम शविवार को बांद्रा पुलिस स्टेशन गई थी. बांद्रा पुलिस स्टेशन से बिहार पुलिस टीम के निकलने के बाद मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल जवाब किया. जब उनसे पूछा गया कि क्या वे रिया चक्रवर्ती से इस मामले में पूछताछ करेंगे? इस सवाल पर बिहार पुलिस के इंस्पेक्टर कैसर आलम ने कहा कि अभी इसकी जरूरत नहीं है. लेकिन रिया अभी हमलोगों की निगरानी में हैं.’
बता दें कि मुंबई पुलिस द्वारा बिहार पुलिस की टीम को जांच में सहयोग नहीं करने की खबर मीडिया में आई थी. इससे जुड़े एक सवाल पर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती ने बताया कि ‘मुंबई पुलिस हमारा मदद कर रही है’. लेकिन एक बात सामने आई कि मुंबई पुलिस की तरफ से अभी भी बिहार पुलिस टीम को गाड़ी मुहैया नहीं कराई गई है क्योंकि बांद्रा स्टेशन से निकलने के बाद बिहार पुलिस की टीम ऑटो रिक्शा से कहीं निकल गई.
मुंबई पुलिस द्वारा बिहार पुलिस को गाड़ी मुहैया नहीं कराने की खबर पहले आ चुकी है. दो दिन पहले बिहार पुलिस अंकिता लोखंडे, जो सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड है, से पूछताछ करने गई थी. तब अंकिता ने उन्हें अपनी गाड़ी से भिजवाया था.
कृपया आप इसे भी पढ़ें –
सुशांत के रिश्तेदार पर लगा गवाहों पर दबाव डालने के आरोप
रिया चक्रवर्ती लापता, मोबाइल भी बंद, मुंबई पुलिस नहीं कर रही सहयोग
इस मामले पर जब बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से शुक्रवार को सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमने मुंबई पुलिस से हर संभव मदद करने के लिए कहा है. शुक्रवार को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने मुंबई में बिहार पुलिस की अबतक की जांच पर एक उच्चस्तरीय बैठक की थी. वहां से निकलने के बाद उन्होंने यह बात कही थी.