दिल्ली विधानसभा चुनाव पर भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा सर्वेक्षण, DCRC (दिल्ली विश्वविद्यालय) का अध्ययन
नई दिल्ली (ब्यूरो रिपोर्ट) | दिल्ली विधानसभा चुनाव पर भारत के इतिहास के सबसे बड़े सर्वेक्षण के परिणाम (एक लाख से अधिक – 1,03,731 का अभूतपूर्व नमूना) अब उपलब्ध है. दिल्ली विधानसभा चुनाव सर्वेक्षण अध्ययन 2020 केंद्र का नवीनतम प्रयास है जो सामाजिक-विज्ञान में समालोचनात्मक, शोद्देश्यात्मक और वैज्ञानिक शोध पद्धति पर आधारित अध्ययन करने का प्रयत्न करता है जिसका प्रभाव न सिर्फ दिल्ली विश्वविद्यालय पर पड़ता है बल्कि यह देशभर के स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय विषयों पर भी प्रासंगिक प्रभाव डालता है. स्वतंत्र भारत के चुनावी इतिहास में यह पहला व एकमात्र चुनावी अध्ययन है जो भारत में किसी राज्य के विधानसभा चुनाव अध्ययन के लिए सभी 70 विधानसभाओं को इतने अधिक समूहों व 1,03,731 प्रतिदर्शों के आकार (Sample Size) पर सम्पन्न हुआ है. साथ ही अपने परिणामों में वैज्ञानिक, व्यवहारिक व विश्वसनीय है.
8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद बहुत सारे एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ गये हैं. दिल्ली में किसे कितनी सीट मिलेंगी, इसके बारे में विभिन्न चैनलों व सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आए हैं. सभी एग्जिट पोल में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की संभावना जताई गई है. इन एग्जिट पोल के बीच विकासशील राज्य शोध केंद्र (DCRC), दिल्ली विश्वविद्यालय का भी चुनावों को लेकर अध्ययन सामने आया है. इस अध्ययन में डीसीआरसी ने दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की को 70 में से 68 सीट मिलने की संभावना व्यक्त की हैं. बची हुई दो सीट भाजपा को मिलनया बताया गया है. इस अध्ययन में इस चुनाव में कांग्रेस का एक बार फिर से किसी भी सीट पर खाता नहीं खुलने की बात कही गई है.
प्रो. सुनील कुमार चौधरी, जो डीसीआरसी के डॉयरेक्टर हैं, की ओर से जारी किये गये विधानसभा चुनाव सर्वेक्षण परिणाम में बताया गया है कि दिल्ली में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की जीत का अनुमान है. प्रो. चौधरी का कहना है कि यह सर्वेक्षण एक योजनाबद्ध, वैज्ञानिक और शोद्देश्यात्मक स्तर पर किया गया है.
डीसीआरसी के निदेशक प्रो. चौधरी ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि डीसीआरसी द्वारा चुनावी परिणाम का यह रुझान 1-6 फरवरी 2020 के दौरान दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं के लगभग 1,03,731 मतदाताओं के नमूनों पर किए गए अध्ययन पर आधारित है. 1-6 फरवरी के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों और महाविद्यालयों के लगभग 30 शिक्षकों व 500 विद्यार्थियों व शोधार्थियों द्वारा 14 समन्वयकों के निर्देशन में दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं के मतदाताओं के आंकड़ों का एक-पृष्ठीय सरल प्रश्नावली के माध्यम से संकलन किया गया.
विधानसभा चुनाव सर्वेक्षण परिणाम: एक अवलोकन
राजनीतिक दल अनुमानित सीट मत प्रतिशत
आप 68 60.04 %
बीजेपी़ 2 30.98 %
काँग्रेस़ 0 6.74 %
निर्दलीय/अन्य 0 2.24 %
कुल योग 70 100 %
संसदीय क्षेत्र के अनुसार विभिन्न राजनीतिक दलों की अनुमानित स्थिति
राजनीतिक दल पूर्वी उत्तर–पूर्वी पश्चिमी उत्तर–पश्चिमी दक्षिणी दिल्ली नई दिल्ली चांदनी चौक
आम आदमी पार्टी 10 10 10 10 08 10 10
बीजेपी़ 0 0 0 0 0 2 0
कांग्रेस 0 0 0 0 0 0 0
निर्दलीय/अन्य 0 0 0 0 0 0 0
कुल योग 10 10 10 10 10 10 10