Breakingअन्य राज्यों सेफीचर

कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग मामला: आर्यन खान को मिली क्लीन चिट

मुंबई (TBN – The Bihar Now डेस्क)| नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने यॉट कॉर्डेलिया ड्रग्स बस्ट मामले में शुक्रवार को चार्जशीट दायर की. इसमें अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित 6 लोगों को ड्रग मामले से बरी (Aryan Khan gets clean chit in drugs case) कर दिया गया, जबकि 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है.

बता दें, एनसीबी ने पिछले साल 2 अक्टूबर को मुंबई में यॉट कॉर्डेलिया ड्रग्स बस्ट मामले (Cordelia Cruise Ship Drug Case) में सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान सहित कुल 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. 24 वर्षीय आर्यन ने 22 दिन मुंबई की आर्थर रोड जेल (Mumbai’s Arthur Road jail) में बिताए थे. विशेष जांच दल ने कहा कि आर्यन खान और क्रूज पर सवार मोहक नाम के एक अन्य व्यक्ति को छोड़कर अन्य सभी आरोपियों के पास नशीला पदार्थ पाया गया.

एनसीबी के विशेष जांच दल (SIT) को इस बात का कोई सबूत नहीं मिला कि आर्यन खान एक बड़ी ड्रग्स साजिश या एक अंतरराष्ट्रीय तस्करी सिंडिकेट का हिस्सा था और जिस छापेमारी के दौरान उसे गिरफ्तार किया गया था, उसमें कई अनियमितताएं थीं.

संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली एसआईटी ने मामले को फिर से देखा और निष्कर्ष निकाला कि इसे आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं. यह आरोप सामने आने के बाद लगाया गया गया था कि आर्यन खान को फंसाया गया हो सकता है और पैसे निकालने के प्रयास किए गए थे.

यह भी पढ़ें| मुंबई ड्रग-ऑन-क्रूज: कोर्ट ने आर्यन खान, 7 अन्य को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

संजय ने कहा, “एसआईटी ने ऑब्जेक्टिव तरीके से अपनी जांच की तथा उचित संदेह से परे प्रमाण के सिद्धांत की कसौटी (principle of proof beyond reasonable doubt) को लागू किया. एसआईटी द्वारा की गई जांच के आधार पर, 14 व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) की विभिन्न धाराओं के तहत एक चार्जशीट दर्ज की गई है”.

एनसीबी ने एक बयान में कहा कि पर्याप्त सबूतों के अभाव में बाकी छह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है. एजेंसी ने कहा कि जब छापा मारा गया था, उस वक्त आर्यन खान और एक अन्य व्यक्ति को छोड़कर, बाकी आरोपियों के पास ड्रग्स पाए गए थे.

इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की चार्जशीट में ये शामिल नहीं हैं – आर्यन खान, अविन शाहू, गोपाल जी आनंद, समीर साईघान, भास्कर अरोडा और मानव सिंघल. जबकि इनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है – अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, विक्रांत छोकरी, मोहक जायसवाल, इश्मीत सिंह चड्ढा, गोमित चोपड़ा, नुपुर सतीजा, अब्दुल कादर शेखी, श्रेयस नायर, मनीष राजगरिया, आचित कुमार, चिनेदु इगवे (जमानत याचिका लंबित), शिवराज हरिजन तथा ओकोरो उज़ोमा.

यह भी पढ़ें| आर्यन खान को मिली बेल, शुक्रवार को विस्तृत आदेश के बाद किया जाएगा रिहा

बताते चलें, इस मामले में मार्च में एनसीबी के आरोपों के विपरीत, एसआईटी द्वारा की गई जांच में पाया गया था कि आर्यन खान के पास कभी भी ड्रग्स नहीं था. व्हाट्सएप चैट ने यह नहीं बताया कि 24 वर्षीय किसी भी अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा था.