AMU के छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में निकाला मार्च
नई दिल्ली / अलीगढ़ (TBN – The Bihar Now डेस्क)| रविवार रात यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के मुस्लिम छात्रों ने फिलिस्तीन और हमास के समर्थन में मार्च निकाला. सैकड़ों छात्रों ने हाथों में वी स्टैंड फिलिस्तीन (We Stand Palestine), AMU स्टैंड फिलिस्तीन के साथ तरह-तरह के पोस्टर बैनर लेकर जमकर नारेबाजी की.
इस मार्च में छात्रों ने अल्लाह हू अकबर के नारों के साथ तरह-तरह के धार्मिक नारे भी लगाए. बता दें कि इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल का समर्थन किया है. वहीं, दूसरी ओर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया जा रहा है.
सभी राजनेता हैं चुप्प
मामले पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि इजराइल द्वारा फिलिस्तीन पर किया जा रहा हमला सही नहीं है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब यूक्रेन पर हमला होता है तो देश और दुनिया यूक्रेन के समर्थन में आ जाती है. लेकिन अब जब फिलिस्तीन संकट है तो किसी भी राजनेता या अन्य समाज का ढिंढोरा पीटने वाले लोग चुप्पी साध लिए हैं.
इन छात्रों ने कहा कि आज फिलिस्तीन संकट में है, लेकिन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और एएमयू के समस्त छात्र फिलिस्तीन के साथ खड़े हुए हैं और उनके लिए दुआ कर रहे हैं. फिलिस्तीन के लोग आजादी मांग रहे हैं. उन्हें आजादी नहीं दी जा रही है. फिलिस्तीन में मानवाधिकारों का हनन हो रहा है.
फिलिस्तीन के लिए मांगी दुआएं
छात्रों ने कहा कि आज फिलिस्तीन संकट में है. ऐसे में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के समस्त छात्र फिलिस्तीन के साथ खड़े हुए हैं और उनके लिए दुआ कर रहे हैं.
बताते चलें, शनिवार से ही इजराइल और फिलिस्तीन समर्थक चरमपंथी संगठन हमास के बीच जंग छिड़ी हुई है. हमास ने इजराइल पर रॉकेट दागने के बाद गाजा पट्टी की सीमाओं को तोड़ते हुए इजराइल में एंट्री कर ली और आम लोगों को निशाना बनाते हुए बंधक बना लिया. जिसके बाद इजराइल ने भी जबरदस्त शक्ति के साथ पलटवार करते हुए युद्ध की घोषणा कर दी है. अब तक दोनों तरफ से एक हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं तो वहीं हजारों लोग घायल हैं.