Big NewsBreakingअन्य राज्यों सेकोरोनावायरसफीचर

सदी का महानायक कोरोना पाज़िटिव, अस्पताल में भर्ती

मुंबई (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बॉलीवुड सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन को कोरोनावायरस संक्रमण हो गया है. शनिवार को देर शाम उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में एडमिट कराया गया है जहां हुए टेस्ट में वे कोविड-19 (COVID-19) वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इस बारे में अमिताभ बच्चन ने खुद एक ट्वीट के जरिए इसकी पुष्टि की है.

बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन का स्वास्थ्य पिछले कुछ महीनों से गड़बड़ चल रहा है तथा डॉक्टरों ने उन्हें मुंबई से बाहर यात्रा करने पर रोक लगाई हुई है. इधर नानावती अस्पताल की तरफ से भी अमिताभ बच्चन के अस्पताल में भर्ती होने की पुष्टि की गई है.

अमिताभ बच्चन ने शनिवार रात 10:52 बजे ट्वीट करके अपने कोरोनावायरस संक्रमित होने की खबर दी तथा कहा कि उनके संपर्क में जितने भी लोग पिछले 10 दिनों में आए हैं, वे सब अपना टेस्ट जरूर करा लें. अमिताभ बच्चन के परिवार के अन्य सदस्य तथा उनके स्टाफ लोगों का भी टेस्ट किया गया है तथा इसका परिणाम अभी लंबित है.