यूपी के होटल में मृत पाई गईं एक्ट्रेस, पुलिस को सुसाइड का शक
वाराणसी (TBN – The Bihar Now डेस्क)| जानी-मानी भोजपुरी मॉडल से अभिनेत्री बनी आकांक्षा दुबे का शव रविवार को वाराणसी (Bhojpuri Actor Akanksha Dubey Found Dead In Varanasi) के एक होटल में मिला.पुलिस को संदेह है कि 25 वर्षीय आकांक्षा दुबे की मौत आत्महत्या से हुई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “प्रथम दृष्टया रिपोर्ट से लगता है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है. लेकिन हमें मौत के कारणों को सुनिश्चित करने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार करना होगा.”
इससे पहले आकांक्षा दुबे का शव बुद्धा सिटी कॉलोनी सारनाथ स्थित होटल सोमेंद्र होटल के एक कमरे में लटकी मिली थी जिसकी सूचना होटल के स्टाफ ने पुलिस को फोन करके दिया.
आकांक्षा शूटिंग के लिए बनारस आई थीं और रविवार को नाटी इमली में शूटिंग थी. डायरेक्टर विकास ने मेकअप मैन राहुल को फ़ोन करके शूटिंग के लिए तैयार करने के लिए कहा. मेकअप मैन ने आकांक्षा का दरवाजा खटखटाया लेकिन उसने नहीं खोला. फिर फोन भी किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. उसके बाद होटल वालों ने मास्टर की से दरवाजा खोला तो देखा की शव दुपट्टे के सहरे पंखे से लटका था.
उन्होंने भोजपुरी सिनेमा, संगीत और फिल्मों में काम किया था. आकांक्षा दुबे के इंस्टाग्राम पर काफी फॉलोअर्स हैं और उनके वीडियो काफी पॉपुलर हुए थे. 21 अक्तूबर 1997 को जन्मी आकांक्षा ने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थी.
वह जनपद के चौरी थाना इलाके के बरदाहा की निवासी थी. आकांक्षा ने अपनी फिल्मी कैरियर की शुरुआत मायानगरी मुंबई से की थी. हालांकि आकांक्षा के माता-पिता उन्हें आईएएस बनाना चाहते थे, लेकिन उनका छोटी उम्र से ही डांस और एक्टिंग में मन लगता था.
उसने अपने कैरियर की शुरुआत सोशल प्लेटफॉर्म टिक-टॉक से की थी. टिक-टॉक पर आकांक्षा के टैलेंट को लोगों ने काफी पसंद किया और उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त होती गई. उसके बाद में अकांक्षा ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और एक से बढ़कर एक भोजपुरी गाने और फिल्मों में काम किया जो लोगों को खूब पसंद आया. आकांक्षा ने ‘वीरों के वीर’ और ‘कसम पैदा करने वाले की 2’ फिल्मों में काम किया था जो लोगों को काफी पसंद आया था.
आकांक्षा कर रही थी इस सिंगर को डेट
जानकारी के मुताबिक, आकांक्षा दुबे भोजपुरी सिंगर समर सिंह के साथ डेट करती थी. उसके साथ कई रील्स शेयर करती थीं और उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स पर काम भी किया था. इस साल 14 फरवरी 2023 को उन्होंने समर सिंह के साथ दो पोस्ट किए थे. एक में दो तस्वीरें थीं, जिसमें वह समर सिंह को प्यार भरी निगाहों के साथ देख रही थीं और कैप्शन में लिखा था हैप्पी वैलेंटाइन्स डे. और दूसरे पोस्ट में भी दोनों कोजी-कोजी पोज दे रहे थे. हालांकि कभी समर सिंह ने अपनी तरफ से आकांक्षा संग रिश्ते पर बात नहीं की और न कभी सोशल मीडिया पर ऐसा जाहिर होने दिया. इतना ही नहीं, सिंगर ने तो एक्ट्रेस की मौत के कुछ घंटों बाद भी एक हैप्पी बर्थडे पोस्ट किया था. फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है जिसके बाद ही वजह मालूम हो पाएगी. वैसे फैन्स ब्रेकअप मौत की वजह बता रहे हैं.
सुसाइड से पहले इंस्टाग्राम पर हुई थीं लाइव
इस बीच आकांक्षा की मौत के ठीक पहले उनका एक लाइव वीडियो सामने आया है, जो उन्होंने इंस्टा पर लाइव करते वक्त बनाया था. ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इंस्टा लाइव कर रही हैं. उनके फॉलोअर्स और फैंस उनसे पूछ रहे हैं कि आखिर हुआ क्या है और वो बस चुपचाप देख रही हैं. बाद में वो गुमसुम होकर देखती हैं और फिर रोने लगती हैं. आकांक्षा वीडियो में काफी उदास लग रही हैं. उनके जोर-जोर से रोने से ही पता चल रहा है कि वो बहुत टूटी हुई हैं और उसके बाद ही शायद आकांक्षा ने अपनी जान ली होगी.
(इनपुट-न्यूज)