Big NewsEducationफीचर

पर्यावरण के बचाव के लिए आगे आयें लोग

बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए लोगों को आगे आना होगा – यह बात बाढ़ अनुमंडल के एनटीपीसी स्थित नोट्रेडेम एकेडमी (Notre Dame Academy, NTPC, Barh) में एन्नुअल कंसर्ट 2024 (Annual Concert 2024) के दौरान स्कूली बच्चों ने अपने प्रदर्शन के द्वारा कही.

शनिवार को बाढ़ एनटीपीसी स्थित नोट्रेडेम एकेडमी में एन्नुअल कंसर्ट 2024 का आयोजन स्कूल के प्ले ग्राउंड में हुआ. इस कार्यक्रम का थीम था “गार्डियन ऑफ द ग्लोब”. इसमें स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को दर्शाते हुए शानदार संगीत और नृत्य प्रस्तुत किए.

बच्चों ने बताया कि जल, जीवन और हरियाली का संरक्षण हमारे जीवन के लिए कितना आवश्यक है. पेड़, पानी और हवा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा. छात्र-छात्राओं ने अपने कला कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया.

इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत मंदाकिनी क्लब की अध्यक्ष कविता राव बतौर मुख्य अतिथि ने दीप जलाकर की. मुख्य अतिथि ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की, जबकि प्रिंसिपल ने धन्यवाद ज्ञापन के दौरान छात्रों की प्रस्तुति की सराहना की.

इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल मैरी सुनीता सहित बबली, रमन, सीता, शबनम और सपना आदि शिक्षकों के साथ छात्र-छात्राएं अदिरा पाण्डेय, दीपिका, वीर, दिव्यम श्रृष्टि आदि भी उपस्थित थे.