केके पाठक सहित तीन के खिलाफ कोर्ट में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज
मुजफ्फरपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क) I गुरुवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक सहित तीन लोगों के खिलाफ मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में केस दायर किया गया है. इनसब को मुजफ्फरपुर के बोचहां के उत्क्रमित विद्यालय के 6ठी क्लास का छात्र 14 वर्षीय मोहम्मद कुर्बान की बुधवार को ठंड से हुई मौत तथा गायघाट में 9वीं क्लास की एक छात्रा के बेहोश हो जाने का जिम्मेदार बताया गया है. केस में मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार सहित 5 को गवाह बनाया गया है.
इस केस में आईएएस केके पाठक व अन्य पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. केस दायर करने वाले वकील सुशील कुमार सिंह ने बताया कि केके पाठक, शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव और मुजफ्फरपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के खिलाफ लापरवाही बरतने और गैर इरादतन हत्या का आरोप है. वकील ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस मामले की सुनवाई आगामी 3 फरवरी को होगी.
जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्र बुधवार को स्कूल गया था. स्कूल में ही वह बुरी तरह कांपने लगा. स्कूल के शिक्षकों ने उसे वापस घर भेज दिया. बच्चे ने घरवालों को बताया कि उसे पैंट में ही शौच हो गया है. घरवालें उसे तुरंत डॉक्टर को दिखाने स्थानीय अस्पताल लेकर गए. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
वहीं, एक अन्य घटना में गायघाट प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय, दहिला में 9वीं क्लास की सकीना खातून नामक एक छात्रा प्रार्थना के दौरान ठंढ से बेहोश होकर गिर पड़ी.