BSEB 10th Result 2022: इस दिन जारी हो सकता है बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार बोर्ड कक्षा 10 वीं का परिणाम (BSEB 10th Result 2022) मार्च में जारी होने की संभावना है. माना जा रहा है कि बिहार बोर्ड हाई स्कूल का रिजल्ट होली के बाद जारी किया जाएगा. बिहार बोर्ड परीक्षा परिणाम (BSEB Result 2022) की घोषणा के बाद, इसे किसी भी आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in या biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक किया जा सकता है.
25 मार्च तक आ सकता है रिजल्ट
बिहार बोर्ड 10वीं के पेपर का मूल्यांकन 5 मार्च 2022 को शुरू हुआ था. बिहार बोर्ड 10वीं के पेपर की मूल्यांकन प्रक्रिया 17 मार्च 2022 तक चलेगी. इसके ठीक बाद होली का त्योहार है. ऐसे में उम्मीद है कि 25 मार्च 2022 तक बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (BSEB 10th Result 2022) जारी कर दिया जाएगा.
इन चरणों के साथ बीएसईबी परिणाम की जांच करें –
1. बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
2- होमपेज पर ‘बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं 2022 परिणाम’ लिंक पर क्लिक करें.
3- आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी। इसमें अपना रोल नंबर और पासवर्ड डालें.
4- आवश्यक क्रेडेंशियल सबमिट करने के बाद, परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5- रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें.
एसएमएस से भी देखें रिजल्ट
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (बिहार बोर्ड रिजल्ट 2022) एसएमएस के जरिए भी चेक किया जा सकता है. इसके लिए मोबाइल फोन में एसएमएस एप्लीकेशन को ओपन करें. फिर यह संदेश टाइप करें: ‘BIHAR10 रोल नंबर’ और इसे 56263 पर भेजें. परिणाम एसएमएस के माध्यम से उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़ें| सहारा इंडिया लौटाएगा निवेशकों का पैसा, लेकिन इसके बाद
बताते चलें, बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा फरवरी में हुई थी. बिहार बोर्ड परीक्षा 2022 सबसे पहले खत्म होने वाली है. बिहार बोर्ड परीक्षा (Bihar Board Exam 2022) खत्म होते ही 10वीं और 12वीं की कॉपी का मूल्यांकन शुरू हो गया. ऐसे में बिहार बोर्ड परीक्षा (BSEB Result 2022) का रिजल्ट भी सबसे पहले जारी किया जा रहा है.