बिकवाली के दबाव में गिरा शेयर बाजार, निवेशकों को लगी 67 हजार करोड़ की चपत
मुंबई (TBN – The Bihar Now डेस्क)| ग्लोबल मार्केट से मजबूती का संकेत मिलने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दबाव की स्थिति बनी रही. आज सुबह शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में इसने तेजी के संकेत भी दिए, लेकिन दिन के पहले सत्र के कारोबार से ही बाजार पर बिकवाली का दबाव बन गया. दिन में खरीदारों ने कई बार लिवाली करके बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश भी की, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार गिरते चले गए.
दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.06 प्रतिशत की मजबूती के साथ और निफ्टी 0.001 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए. आज दिन भर के कारोबार में आईटी और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में खरीदारी होती नजर आई. दूसरी ओर, फार्मास्यूटिकल, बैंकिंग, मेटल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली होती रही. सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटोमोबाइल शेयरों का इंडेक्स 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ. सरकारी बैंकों. रियल्टी, फार्मास्यूटिकल और मेटल सेक्टर के इंडेक्स में करीब 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. इसी तरह मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर भी आज दबाव दिखता रहा.
आज के कारोबार में आई गिरावट के कारण शेयर बाजार के निवेशकों को करीब 67 हजार करोड़ रुपये का घाटा सहना पड़ा. स्टॉक एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के मुताबिक बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) आज के कारोबार के बाद घट कर 280.20 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार का कारोबार खत्म होने के बाद इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 280.87 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में आज करीब 67 हजार करोड़ रुपये की कमी आ गई.
दिन भर हुई खरीद बिक्री के दौरान बीएसई में 3,650 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें से 1,528 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं 1,978 शेयर में गिरावट का रुख बना रहा, जबकि 144 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट स्तर पर बंद हुए. दूसरी ओर एनएसई में आज 2,004 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें से 774 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 1,230 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 14 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 16 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान में और 31 शेयर लाल निशान में बंद हुए.
मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की. ये सूचकांक 180.53 अंक की उछाल के साथ 61,122.20 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में लिवाली का जोर बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स भी पहले आधे घंटे के कारोबार में ही उछलकर 61,266.6 अंक तक पहुंच गया.
इस शुरुआती तेजी के बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक भी तेजी से नीचे गिरने लगा. बिकवाली का ये दौर दोपहर 2 बजे तक लगातार जारी रहा. हालांकि बीच-बीच में खरीदारी की कोशिश भी होती रही. लेकिन बिकवाली के जोरदार दबाव की वजह से 2 बजे के करीब सेंसेक्स 92.55 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 60,849.12 अंक तक पहुंच गया. 2 बजे के बाद बाजार में लिवाली का जोर बनता नजर आया, जिसके कारण सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार हुआ. पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद इस सूचकांक ने 37.08 अंक की मामूली बढ़त के साथ 60,978.75 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया.
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की. ये सूचकांक 65.40 अंक की मजबूती के साथ 18,183.95 अंक के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में बाजार में हो रही खरीदारी का सपोर्ट निफ्टी को भी मिला, जिसकी वजह से ये सूचकांक पहले आधे घंटे के कारोबार में ही उछलकर 18,201.25 अंक तक पहुंच गया.
इस तेजी के बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बनने की वजह से इसकी चाल में भी गिरावट आने लगी. बाजार में लगातार हो रही बिकवाली के दबाव के कारण दोपहर 2 बजे के करीब निफ्टी 39.90 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 18,078.65 अंक तक गिर गया. हालांकि, इसके बाद हुई मामूली खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी की स्थिति में भी कुछ सुधार हुआ. दिनभर की खरीद बिक्री के बाद इस सूचकांक ने 0.25 अंक की सांकेतिक कमजोरी के साथ 18,118.30 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया.
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स 3.33 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 3.30 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.67 प्रतिशत एचसीएल टेक्नोलॉजी 1.44 प्रतिशत और ब्रिटानिया 1.29 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए. दूसरी ओर, एक्सिस बैंक 2.40 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.09 प्रतिशत, रेड्डीज लैबोरेट्रीज 2.03 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.85 प्रतिशत और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 1.84 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए.
(इनपुट-एजेंसी)