Big Newsकारोबारफीचर

सेंसेक्स 251 अंक लुढ़का, शेयर बाजार लाल निशान पर हुआ बंद

मुंबई (TBN – The Bihar Now डेस्क)| वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही. सूचना प्रौद्योगिकी और बैंक शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स करीब 251 अंक लुढ़कर बंद हुआ.

कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 250.86 अंक यानी 0.41 फीसदी लुढ़कर 60,431.84 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 85.60 अंक यानी 0.48 फीसदी टूटकर 17,770.90 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान बीएसई का सेंसेक्स एक वक्त ऊंचे में 60,740.95 अंक तक गया था, जबकि नीचे में 60,245.05 अंक तक आया.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयरों में गिरावट रही, जबकि केवल 12 शेयरों में तेजी देखने को मिली. अडाणी ग्रुप के सभी शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट रही. अडाणी समूह की प्रमुख कंपनियों में शामिल अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में सबसे ज्यादा 7.63 फीसदी की गिरावट आई. इसके अलावा अडाणी ट्रांसमिशन, पोर्ट्स, विल्मर, पावर, टोटल गैस, ग्रीन एनर्जी, अंबुजा सीमेंट और एनटीडीवी के शेयरों में करीब 5-5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. दरअसल हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडाणी समूह के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

बीएसई सेंसेक्स के शेयरों में शामिल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) 2.83 फीसदी के नुकसान में रहा। इसके अलावा इंफोसिस, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, विप्रो और एक्सिस बैंक के शेयर आज मुख्य रूप से नुकसान में रहे. इसके उलट टाइटन, एलएंडटी, एनटीपीसी, पावरग्रिड, सन फार्मा, आईटीसी, एचडीएफसी लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक के शेयर 1.97 फीसदी तक लाभ में रहे. वहीं, एसीसी के शेयर में तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई.

निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 शेयर में गिरावट देखने को मिला, जबकि 16 शेयरों में तेजी रही. अडाणी एंटरप्राइजेज, एसबीआई, इंफोसिस, अपोलो हॉस्पिटल, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी लाइफ और बजाज फाइनेंस समेत 34 शेयरों में गिरावट रही. वहीं टाइटन, एलएंडटी, एनटीपीसी, बजाज ऑटो, आयशर मोटर्स, सन फार्मा और पावर ग्रिड समेत 16 शेयरों में तेजी रही. इसके अलावा एशिया के अन्य प्रमुख बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में रहा.

उल्लेखनीय है कि हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स 123.52 अंक लुढ़कर 60,682.70 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 36.95 अंक फिसलकर 17856.50 अंकों के लेवल पर बंद हुआ था.

(इनपुट-एजेंसी)