Big Newsकारोबारफीचर

सेंसेक्स और निफ्टी अपने 3 महीने के निचले स्तर पर, निवेशकों के 6.75 लाख करोड़ रुपये डूबे

मुंबई (TBN – The Bihar Now डेस्क)| भारतीय शेयर बाजार में आज यानी शुक्रवार 27 जनवरी को भारी बिकवाली देखने को मिली. हिंडनबर्ग रिपोर्ट से मची हलचल, यूनियन बजट 2023 के संभावित ऐलानों को लेकर अनिश्चिता और अमेरिकी फेडरल बैंक की बैठक के चलते सेंसेक्स और निफ्टी आज करीब 1.50% तक टूटकर अपने 3 महीने के निचले स्तर पर चले गए. आज निवेशकों के करीब 6.75 लाख करोड़ रुपये डूब गए.

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी बिकवाली रही. शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी तीन महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ. अडाणी समूह की कंपनियों एवं बैंक और वित्तीय शेयरों में भारी बिकवाली के साथ विदेशी निवेशकों की निकासी जारी रहने से सेंसेक्स 874 अंक लुढ़क गया.

कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 874.16 अंक यानी 1.45 फीसदी की गिरावट के साथ 59,330.90 के स्तर पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 287.60 अंक यानी 1.61 फीसदी फिसलकर 17,604.35 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 1,230.36 अंक तक गिरकर 58,974.70 अंक पर भी आ गया था. सेंसेक्स में पिछले दोनों दिनों के कारोबारी सेशन में 1648 अंकों की गिरावट दर्ज की जा चुकी है.

सेंसेक्स में शामिल प्रमुख कंपनियों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज को सर्वाधिक नुकसान उठाना पड़ा. हालांकि, बाजार में जारी तगड़ी बिकवाली के बीच टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर बढ़त लेने में सफल रहे. मुनाफे की स्थिति में लौटी टाटा मोटर्स के शेयरों में सर्वाधिक 6.34 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. वहीं, आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट ने भी बढ़त ली.

अडाणी समूह की कंपनियों के शेयर 20 फीसदी तक टूट गए. अडाणी समूह की प्रतिनिधि कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज आज ही 20 हजार करोड़ रुपये का अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) लेकर आई, लेकिन हिंडनबर्ग रिपोर्ट के असर में उसके शेयर 18.52 फीसदी तक धराशायी हो गए. इसी तरह अडाणी पोर्ट्स 16 फीसदी, अडाणी पावर पांच फीसदी, अडाणी ग्रीन एनर्जी 19.99 फीसदी और अडाणी टोटल गैस के शेयर 20 फीसदी तक तक लुढ़क गईं.

दरअसल, दो दिन पहले ही अमेरिकी निवेश शोध कंपनी हिंडनबर्ग ने एक रिपोर्ट जारी कर इस समूह पर अनुचित कारोबार से संबंधित गंभीर आरोप लगाए थे. इसके अलावा एशिया के अन्य प्रमुख बाजारों में शामिल सोल, टोक्यो और हांगकांग के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए.

इससे पहले बुधवार को बीएसई का सेंसेक्स 770 से ज्यादा अंक गिरकर 60,331 के स्तर पर बंद हुआ था. एनएसई का निफ्टी भी 209 अंकों की गिरावट के साथ 18,000 के नीचे बंद हुआ था.

(इनपुट – न्यूज)