रूस के सैन्य कार्रवाई से शेयर बाजार में हाहाकर
मुंबई (TBN – The Bihar Now डेस्क)| रूस के यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई करने के आदेश से वैश्विक बाजार के हाहाकार से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई जबरदस्त बिकवाली से आज घरेलू शेयर बाजार में कोहराम मच गया.
रूस के इस आदेश के बाद वैश्विक बाजार में हाहाकार मच गया. अमेरिका का नेसडैक 52 सप्ताह के निचले स्तर 13037.49 अंक पर आ गया. इसी तरह जापान का निक्केई 1.81 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसैंग 3.51 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.70 प्रतिशत लुढ़क गया.
इसका असर घरेलू बाजार पर दिखा और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1984.43 अंक का गोता लगाकर 56 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 55247.63 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 612.20 अंक लुढ़ककर 17 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 16451.05 अंक पर रहा.
यह भी पढ़ें| सोमवार को बजट पेश करेंगे तारकिशोर, जनता को है बहुत उम्मीद
कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स का प्रदर्शन भयावह रहा. यह 1800 अंक से अधिक की गिरावट लेकर 55418 अंक पर खुला और निवेशकों की बिकवाली के दबाव में 55147.73 अंक पर आ गया.
इसी तरह निफ्टी भी 500 से अधिक अंक लुढ़ककर 16548.90 अंक पर खुला और अभी तक के कारोबार के दौरान यह चौतरफा बिकवाली के दबाव में 16413.75 के निचले स्तर पर भी रहा.
(इनपुट-एजेंसी)