Big Newsकारोबारफीचर

मध्य-पूर्व में संघर्ष तेज होने से बाजार पर छाई चिंता, निवेशकों के ₹2.39 लाख करोड़ डूबे

मुंबई (TBN – The Bihar Now डेस्क)| इजराइल-हमास के बीच जंग (War between Israel and Hamas) के बढ़ने की चिंता से बुधवार 18 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजारों (indian stock markets) में तेज गिरावट आई. सेंसेक्स जहां 550 अंक टूटकर 66,000 के नीचे चला गया, वहीं निफ्टी भी 19,700 के नीचे फिसल गया. आज शेयर बाजारों में गिरावट के कारण निवेशकों के करीब 2.39 लाख करोड़ रुपये डूब गए.

इस कारण ब्रॉडर मार्केट में भी बिकवाली का दबाव रहा. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.85 फीसदी गिरकर बंद हुआ. वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. फार्मा को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोर इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए.

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 551.07 अंक या 0.83% की गिरावट के साथ 65,877.02 अंक पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 140.40 अंक या 0.71% टूटकर 19,671.10 के स्तर पर बंद हुआ.

निवेशकों के 2.39 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 18 अक्टूबर को घटकर 321.43 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 17 अक्टूबर को 323.82 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.39 लाख करोड़ रुपये घटा है. या दूसरे शब्दों में कहे तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 2.39 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है.

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

सेंसेक्स के बाकी 8 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए. इसमें से बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का शेयर 2.85 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा. इसके अलावा बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), एनटीपीसी (NTPC), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयरों में 1.42 फीसदी से लेकर 2.02 फीसदी तक की गिरावट देखी गई.

2,245 शेयरों में रही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही. एक्सचेंज पर कुल 3,843 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला. इसमें से 1,456 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं 2,245 शेयरों में गिरावट देखी गई. जबकि 142 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए. इसके अलावा 290 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ. वहीं 27 शेयरों ने अपने 52 हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ.

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 4 शेयर ही आज बढ़त के साथ बंद हुए. इसमें भी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में सबसे अधिक 1.92 फ़ीसदी की तेजी रही. वहीं सन फार्मा (Sun Pharma), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के शेयर करीब 0.27 प्रतिशत से लेकर 1.46% तक की तेजी के साथ बंद हुए.