Breakingखेलकूदफीचर

कोईलवर: यूथ क्रिकेट क्लब टीम कमेटी का चुनाव सम्पन्न

कोईलवर / भोजपुर (आमोद कुमार – The Bihar Now रिपोर्ट) | यूथ क्रिकेट क्लब टीम कमेटी , कोईलवर का चुनाव सोमवार को कोईलवर स्थित अतिथि गार्डेन में किया गया. इस क्लब के संस्थापक गोपाल सिंह ने सभी नव चयनित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि इन पदाधिकारियों के योगदान से यह क्लब सफलता के नित नये कीर्तिमान स्थापित करेगा.

उन्होंने आगे कहा कि विगत अट्ठारह वर्षों से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की मान्यता न होने के कारण यह क्लब निष्क्रिय था. इस क्लब की स्थापना सन 1982 में हुई थी. साथ ही संस्थापक गोपाल सिंह ने संस्था के अनुशासन को इसकी ताकत बताया.

कमेटी में निम्न पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से हुआ – अध्यक्ष यादवेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष प्रभात कुमार, सचिव प्रशांत कुमार, संयुक्त सचिव कुणाल सिंह सोलंकी, रविकांत राय, हैदर अली खां, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता, संयुक्त कोषाध्यक्ष जुबैर अख्तर, चयनकर्ता राकेश कुमार शर्मा, नीरज कुमार, प्रभारी मीडिया सेल आमोद कुमार, प्रशिक्षक अजय कुमार सिंह को चुना गया. मौके पर काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे.