Big NewsBreakingPatna

जीवन का लक्ष्य अवश्य तय करें युवा: राजीव रंजन

पटना (The Bihar Now डेस्क)| समाजसेवी संस्था मृदुराज फॉउंडेशन के कार्यालय में महान संत व अध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद की जयंती (Swami Vivekananda’s birth anniversary) का आयोजन किया गया. विवेकानंद के साथ-साथ संस्था की प्रेरणापुंज स्व0 मृदुला सिन्हा की भी जयंती मनाई गयी.

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष व भाजपा नेता (BJP Leader) राजीव रंजन ने युवाओं से स्वामी जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की अपील की. अपने सम्बोधन में अध्यक्ष ने बताया कि स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था. उनके बचपन का नाम नरेंद्रनाथ दत्त था. विवेकानंद ने अपने गुरु रामकृष्ण परमहंस से आध्यात्मिक शिक्षा प्राप्त की और वे मानवता की सेवा को अपने जीवन का लक्ष्य मानते थे. उन्होंने 1893 में शिकागो के विश्व धर्म महासभा में अपने ऐतिहासिक भाषण से भारत और हिंदू धर्म की गरिमा को विश्व स्तर पर स्थापित किया.

राजीव रंजन ने स्वामी की बातों को याद करते हुए बताया कि अल्पायु स्वामी स्वामी विवेकानंद ने कहा था – उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए – यह शब्द हर उस व्यक्ति के लिए एक आह्वान है, जो अपने जीवन में बड़े सपने देखता है. युवाओं को उन्होंने विशेष रूप से प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपनी ऊर्जा और क्षमता को पहचानें. उनका मानना था कि यदि युवा अपने उद्देश्य के प्रति समर्पित हो जाएं, तो वे समाज और राष्ट्र की तस्वीर बदल सकते हैं.

माता स्व0 मृदुला सिन्हा को स्मरण करते हुए संस्था अध्यक्ष ने बताया कि स्व0 सिन्हा अद्वितीय महिला थीं . सरकारी सेवा में रहते हुए भी उन्होंने उम्र भर समाज की सेवा की एवं जरूरतमंदों के लिए कभी अपने दरवाजे बंद नहीं किये.

जयंती कार्यक्रम में संस्था से जुड़े अभाष सिन्हा, आकाश तिवारी, कमलेश सिंह, सूरज चौबे, सुनीता देवी, पल्लवी सिन्हा, आराध्या सहित दर्जनों लोगों ने स्वामी विवेकानंद एवं स्व0 मृदुला सिन्हा के तैलचित्र पर पुष्वांजलि अर्पित किया.

(इनपुट-विज्ञप्ति)