बिहार के वुहान में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी
एक ही परिवार के 23 लोगों में पाया गया कोरोना पाजिटिव
शुक्रवार को भी मिला परिवार के 2 लोगों में कोरोना पाजिटिव
पटना / सिवान (शिवांगनी नारायण) । बिहार का वुहान बना सीवान में कोरोना का कहर जारी है. गुरुवार को एक ही परिवार के सात लोगों में कोरोना पाजिटिव मिलने से हडकंप है. जिनमें पांच महिलाएं शामिल है.
वहीं शुक्रवार को भी सिवान में फिर से २ और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जांच के बाद दोनों में कोविड-19 की पुष्टि हो गई है. बिहार सरकार ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए परिवार के संपर्क में आए हुए लोगों को कोरोइंटन रहने को कहा है.इसी के साथ बिहार में कोरोना पीड़ितों की कुल तादाद 60 हो गई है और इसमें से एक की मौत भी हो चुकी है.
पूरा मामला सीवान का है. दोनों ही सिवान के रहने वाले हैं जिनमें एक 28 साल का नौजवान है जबकि दूसरी 10 साल की एक बच्ची है. ये दोनों भी ओमान से लौटे कोरोना पॉजिटिव युवक के परिवार से हैं. अभी के आंकड़े मिलाकर सिर्फ इस एक परिवार में कुल 23 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पहले परिवार और फिर गांव के उन लोगों को जो युवक या उनके परिवार के संपर्क में आया था, सभी को क्वॉरन्टीन में रहने को कहा है.