BreakingPatnaदुर्घटनाफीचर

घरेलू विवाद में दो बच्चों के साथ मालगाड़ी के आगे कूदी महिला

गया (TBN रिपोर्ट) :- बिहार के गया से एक दर्दनाक खबर आ रही है जिसके अनुसार गया के टनकुप्पा इलाके में घरेलू कलह से तंग आकर एक महिला ने दो बच्चों के साथ मालगाड़ी के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली. जिसमें मौके पर ही तीनों की मौत हो गई.

घटना के अनुसार गया-पहाड़पुर रेलवे लाईन के बीच फेरूबिगहा गांव के पास आपसी पारिवारिक विवाद की वजह से तंग आकर एक महिला ने दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. इस घटना में महिला समेत दोनों बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के द्वारा मृतक महिला की पहचान करवाने की कोशिश की जा रही है. महिला की दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ ट्रेन से कटकर खुदकुशी करने की खबर इलाके में फैलते ही हलचल का माहौल बन गया है.