जदयू सांसद ललन सिंह के बयान का WJAI ने की निंदा, कहा पत्रकारों के खिलाफ बयान अस्वीकार्य
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (Web Journalists Association of India) की बिहार इकाई ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुंगेर से सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह (JDU National President and Munger MP Rajeev Ranjan alias Lalan Singh) के उस बयान की तीखी निंदा की है जिसमें उन्होंने पत्रकारों के खिलाफ गलत बयानबाजी की थी. एसोसिएशन ने ललन सिंह से बयान वापस लेने की मांग की है.
बता दें, मंगलवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुंगेर से सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने लखीसराय (Lakhisarai) में एक आयोजन के दौरान खुले मंच से कहा था कि अखबार और मीडिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ है क्योंकि पत्रकारों को दारू पीने को नहीं मिल रहा है.
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण बागी, राष्ट्रीय सचिव निखिल केडी वर्मा, संयुक्त सचिव मधुप मणि ‘पिक्कू’ और प्रदेश महासचिव अनूप नारायण सिंह ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा है कि किसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ऐसा बयान देना शोभा नहीं देता.
सबों ने कहा है कि यदि ललन सिंह ने ऐसा बयान दिया है तो उन्हें बताना चाहिए की उनके इस बयान का क्या आधार है ? उनको यह बताना चाहिए कि शराबबंदी कानून लगने के बाद कितने पत्रकार अबतक शराब पीते पकडे गए हैं. इसका आंकड़ा भी उन्हें मीडिया को देने चाहिए.
एसोसिएशन का मानना है कि ललन सिंह का बयान बिलकुल गैर जिम्मेदाराना है. एसोसिएशन ने मांग की है कि ललन सिंह को तत्काल अपना बयान वापस लेना चाहिए और खेद व्यक्त करना चाहिए.
एसोसिएशन की बिहार इकाई के अध्यक्ष प्रवीण बागी ने कहा है कि पत्रकार तथ्यों के आधार पर खबरें दिखाते और लिखते हैं. किसी को अच्छा या बुरा लगने के लिए ख़बरें नहीं प्रकाशित की जाती हैं. इसलिए ललन सिंह का यह बयान स्वीकार्य योग्य नहीं है.