जो 15 साल में उद्योग नहीं लगा सकें, वो अगले 5 साल में क्या कर लेंगे: तेजस्वी
रोहतास (TBN- The Bihar Now डेस्क) | बिहार के मुख्यमंत्री (सीएम) नीतीश कुमार पर सोमवार को कटाक्ष करते हुए, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जब वर्तमान सीएम पिछले 15 वर्षों में रोजगार नहीं दे पाए और उद्योग स्थापित नहीं कर पाए तो वे अगले पांच वर्षों में क्या करेंगे? वे आज वहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने जनसभा में उपस्थित लोगों से कहा कि उनके पिता और पूर्व सीएम लालू यादव के समय गरीबों के लिए चीजें बेहतर थीं. “लालूजी के शासन में गरीब ‘बाबू साहबों’ का सामना कर सकते थे, लेकिन हम सभी के लिए काम करेंगे और सभी को साथ लेकर चलेंगे.
तेजस्वी ने लोगों से सवाल किया कि 15 साल तक जो व्यक्ति रोजगार नहीं दे पाया, जिसने उद्योग नहीं लगाए, गरीबी नहीं मिटाई, तो अगले पाँच वर्षों में वह क्या कर लेंगे?
नीतीश पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि कोरोना लॉकडाउन में जब बिहारी प्रवासी बाहर फंस गए थे, तो उनका हेलिकॉप्टर कहां था? तब तो उन्होंने (नीतीश कुमार) कहा था कि तुम जहां हो वहीं रहो.
बताते चलें कि बिहार में तीन चरणों में चुनाव होंगे – 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर और मतगणना 10 नवंबर को होगी.