व्हाट्सऐप पर अब “नों फेक न्यूज”, उठाया ये कदम

पटना / नई दिल्ली (TBN रिपोर्ट) | भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के साथ ही सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी बहुत सारी फेक न्यूज की बाढ़ सी आ गई है. इसी पर लगाम लगाने के लिए व्हाट्सऐप (Whatsapp) ने अपने प्लेटफॉर्म पर कोई भी मैसेज फॉरवर्ड करने की लिमिट तय कर दी है.
व्हाट्सऐप पर यूज़र्स अब किसी मैसेज को एक बार में ही सिर्फ एक ही यूजर को फॉरवर्ड कर सकेंगे. पिछले कुछ महीनों से कोई भी यूजर किसी मैसेज को एक बार में पांच लोगों को फॉरवर्ड कर सकता था. अब इसकी लिमिट घटाकर एक कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि अब इस लिमिट को “एक बार” तय करने के बाद फॉरवर्ड मैसेज शेयर होने में 25% की कमी आई है. कोविड-19 लॉकडाउन के बाद मैसेज फॉरवर्ड में 40% की बढ़ोतरी दर्ज गई थी. लॉकडाउन के कारण बाहरी दुनिया से जुड़ने के लिए लोगों का रुख ऑनलाइन बढ़ गया है. इस कारण व्हाट्सऐप फॉरवर्ड मैसेज में काफी बढ़ोत्तरी पाई गई थी जिसमें काफी मैसेज फेक हुआ करते थे