Big NewsBreakingPatnaकाम की खबर

मौसम का यू-टर्न; कनकनी के साथ फिर बढ़ेगी ठंढ

पटना (The Bihar Now डेस्क)| सूबे में मौसम फिर से बदलने की संभावना है जिसके चलते सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार से सर्द उत्तर-पश्चिमी हवाएं प्रदेश में कनकनी को बढ़ाएंगी. इससे न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. ठंड का असर विशेष रूप से सुबह और शाम में महसूस होगा. हालांकि, यह स्थिति दो से तीन दिन तक रह सकती है, उसके बाद न्यूनतम तापमान में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, उत्तर बांग्लादेश और इसके आसपास एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है और एक अन्य चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर-पूर्वी असम के पास सक्रिय है. 8 फरवरी को पश्चिम विक्षोभ पर्वतीय इलाकों में पहुंचने वाला है, जिससे वहां बर्फबारी और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में आंशिक बारिश हो सकती है. 4 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ ने बिहार सहित अन्य मैदानी क्षेत्रों में असर दिखाना शुरू कर दिया था, जिसके चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है.

बुधवार को पटना सहित 30 शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखी गई. पटना का न्यूनतम तापमान सामान्य से 5.5 डिग्री बढ़कर 16.8 डिग्री सेल्सियस हो गया, जबकि मोतिहारी में सबसे ठंडा तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना और आसपास के इलाकों में सुबह के समय हल्का कोहरा और ठंडी पछुआ हवा की वजह से हल्की ठंड का असर रहेगा. मौसम विज्ञानी एसके पटेल के अनुसार, आने वाले एक हफ्ते तक मौसम में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी और बादलों की आवाजाही जारी रहेगी.

मुख्य शहरों के न्यूनतम तापमान में हुई बढ़ोतरी इस प्रकार रही:

  • भोजपुर में 1.7 डिग्री,
  • बक्सर में 2.2 डिग्री,
  • अरवल में 1.3 डिग्री,
  • औरंगाबाद में 2.2 डिग्री,
  • नालंदा में 2.2 डिग्री,
  • शेखपुरा में 1.7 डिग्री,
  • बांका में 1.2 डिग्री,
  • कटिहार में 3.0 डिग्री,
  • बेगूसराय में 2.3 डिग्री,
  • वैशाली में 2.2 डिग्री,
  • मुजफ्फरपुर में 1.7 डिग्री,
  • गोपालगंज में 2.8 डिग्री,
  • मधुबनी में 1.9 डिग्री,
  • सुपौल में 2.4 डिग्री,
  • मधेपुरा में 2.9 डिग्री,
  • भागलपुर में 1.6 डिग्री,
  • मुंगेर में 1.7 डिग्री सेल्सियस.

बुधवार को प्रमुख शहरों का तापमान इस प्रकार रहा –

शहर अधिकतम न्यूनतम
पटना 28.616.8
गया 29.514.4
भागलपुर 28.314.0
मुजफ्फरपुर 26.415.6