औरंगाबाद: केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
औरंगाबाद (TBN – The Bihar Now डेस्क)| भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting, Government of India) के केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना द्वारा 14 अप्रैल से औरंगाबाद जिले में चार दिवसीय विशेष मतदाता जागरूकता अभियान (Special Voter Awareness Campaign) शुरू किया गया. इस अवसर पर नगर के चित्रगुप्त सभागार सह लोकनायक जयप्रकाश नारायण सांस्कृतिक भवन परिसर (Chitragupta Auditorium cum Loknayak Jayaprakash Narayan Cultural Building Complex) में एक विशेष परिचर्चा आयोजित की गई.
परिचर्चा में मुख्य अतिथि के रूप में जिला स्वीप कोषांग (District Sweep Cell) की नोडल अधिकारी श्वेता प्रियदर्शी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जिले में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु चलाए जा रहे अभियान की प्रशंसा की तथा अभियान को दूर – दराज के क्षेत्रों तक ले जाने का सुझाव दिया.
उन्होंने औरंगाबाद जिले (Aurangabad district) में मतदाता जागरूकता के लिए किए जा रहे प्रयासों को विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है तथा अब तक जागरूकता अभियान के माध्यम से लगभग पांच लाख लोगों तक संदेश पहुंचाया गया है. विशेष रूप से महिला, वृद्धजनों तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग प्राप्त आंकड़ों के आधार पर बिहार के विभिन्न जिलों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के जनसंपर्क अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसमें पहली बात मत दे रहे मतदाताओं पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – बीजेपी संकल्प पत्र – 2024: पीएम मोदी की बड़ी बातें
कार्यक्रम का विषय प्रवेश करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अजय श्रीवास्तव द्वारा मतदान के महत्व को रेखांकित किया गया. वरिष्ठ पत्रकार कमल किशोर ने औरंगाबाद में मतदाता जागरूकता वृद्धि के लिए अनेक सुझाव रखे.
कार्यक्रम में उपस्थित आम जनता को मतदाता शपथ भी दिलाई गई. इस अवसर पर मंत्रालय से संबद्ध नव सर्वोदय समाज कल्याण संस्थान, सारण के कलाकारों द्वारा मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुति दी गई.
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन केंदीय संचार ब्यूरो, पटना के प्रचार अधिकारी प्रकाश कुमार सिंह द्वारा किया गया.
इस कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के ऐश्वर्य कुमार तथा स्थानीय नागरिकों की प्रमुख भूमिका रही जिनमें शिवनारायण सिंह, अजय वर्मा, राजू रंजन सिन्हा, सुनील सिन्हा, दीपक बलजोरी, सूर्यकांत, गणेश प्रसाद, दीनानाथ मौआर, मनीष कुमार, अटल बिहारी सिंह, पूर्णानंद उपाध्याय तथा संजय कुमार शामिल थे. सोमवार 15 अप्रैल को जागरूकता अभियान जिले के मदनपुर प्रखंड में आयोजित किया जाएगा.
(इनपुट-विज्ञप्ति)