Big NewsBreakingPatnaफीचर

रामविलास पासवान पंचतत्व में विलीन, चिराग ने दी मुखाग्नि

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन होने के बाद कल शाम करीब 7:30 बजे उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना एयरपोर्ट लाया गया था. जिसके बाद आज राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. दिवंगत केंद्रीय मंत्री स्व रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया. पटना के जनार्दन घाट पर उनके बेटे और लोजपा चीफ चिराग पासवान ने उन्हें मुखाग्नि दी.

अंतिम संस्कार से पहले दिवंगत स्व रामविलास पासवान को जनार्दन घाट पर सीएम नीतीश, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सुशील मोदी और मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहे.

आपको बता दें कि राम विलास पासवान की शवयात्रा उनके पटना स्थित कृष्णापुरी आवास से निकली और करीब पौने तीन बजे जनार्दन घाट पहुंची.

जैसा कि मालूम है, रामविलास पासवान का गुरुवार शाम दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था. उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार शाम पटना लाया गया, जिसके बाद विधानसभा और लोजपा ऑफिस में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित राज्य के कई नेताओं ने पासवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी.

इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में उनके आवास पर रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर रखा गया था जहां, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.