असिस्टेंट प्रोफेसर की निकली वैकेंसी, जानिए किसी विषय के है कितने पद

Last Updated on 2 years by Akhileshwar Kumar Sinha

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | एक तरफ जब से बिहार विधान सभा चुनाव की घोषणा हुई है, प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक रोज़ाना बिहारवाइसों को तोफा दे रहे है. रोज़ किसी न किसी योजना का शिलान्यास और उद्धघाटन किया जा रहा है. इतना ही नहीं अलग अलग सेक्टर्स में लगातार वैकेंसी भी निकली जारी है. इसी सिलसिले में बिहार विश्यविद्यालयों और कॉलेज में कुल 4638 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने विज्ञापन जारी कर दिया.

इसके लिए अभ्यर्थी आज यानि 23 सितम्बर से 2 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. जानकारी के मुताबिक आयोग के सामने हार्ड कॉपी पेश किये जाने की अंतिम तिथि 24 नवंबर निर्धारित की गई है.

आपको बता दें कि सभी नियुक्तियां 52 विषयों में की जाएगी. सबसे अधिक मनोविज्ञान विषय में 424 वैकेंसी जारी की गई है. असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति में आरक्षण के नियमों का पालन किया जायेगा. आरक्षण के लिए विषयवार रोस्टर तय किए गए हैं. इसके साथ ही दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए क्षैतिज आरक्षण रखा गया है. इसके अलावा अनुसूचित जाति, जनजाति, अत्यंत पिछड़ा, पिछड़ा, पिछड़ा वर्ग की महिला, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग आदि के लिए आरक्षण के प्रावधान किये गये हैं.

जानिए किस सब्जेक्ट में है कितनी वैकेंसी? विषय के अनुसार वेकेंसी पद –
मनोविज्ञान 424
वनस्पति विज्ञान 333
रसायन शास्त्र 332
इतिहास 316
भौतिकी 300
हिंदी 292
जंतु विज्ञान 285
राजनीति शास्त्र 280
अर्थशास्त्र 268
गणित 261
अंग्रेजी 253
भूगोल 142
दर्शनशास्त्र 135
वाणिज्य 112
समाजशास्त्र 108
पर्यावरण विज्ञान 104
उर्दू 100
गृह विज्ञान 83
संस्कृत 76
प्राचीन इतिहास 55
मैथिली 43
व्याकरण 36
साहित्य 31
बांग्ला 28
संगीत 23
पाली 22
एलएसडब्लयू 18
ज्योतिष 17
सांख्यिकी 17
विधि 15
फारसी 14
इलेक्ट्रानिक्स 12
लोक प्रशासन 12
प्राकृत 10
शिक्षा 10
धर्मशास्त्र 09
दर्शन 09
ग्रामीण अर्थशास्त्र 08
मानवशास्त्र 05
भूगर्भ शास्त्र 05
बायो केमिस्ट्री 05
कर्मकांड 05
अम्बेडकर विचार 04
अंगिका 04
रसियन 04
अरबी 02
पुराण 03
गांधी विचार 02
भोजपुरी 02
पत्रकारिता एवं जनसंचार 02
रूरल स्टडी 01
नेपाली 01