Breakingफीचर

सहरसा: केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह का हुआ भव्य स्वागत

सहरसा (TBN – The Bihar Now डेस्क)| केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह (Union Steel Minister RCP Singh) बुधवार को सहरसा पहुंचे. उनके आगमन पर शहर के वीर कुंवर सिंह चौक (Veer Kunwar Singh Chowk Saharsa) पर जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

इस अवसर पर महिला कार्यकर्ताओं ने भी हाथों में गुलदस्ता दिए कतारबद्ध होकर जिंदाबाद के नारे से सिंह का भव्य स्वागत किया.

आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) समावेशी समाज की स्थापना के साथ, सभी वंचित लोगों को न्याय दिलाने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का प्रयास राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पित है. इसके लिए नए-नए स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें| लोग बिजली की चोरी न करें, उचित कदम उठाए विभाग : मुख्यमंत्री

इस अवसर पर पार्टी जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, युवा नेता सोहन झा, अक्षय झा, मोहम्मद मोहिउद्दीन राईन, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

(इनपुट-एजेंसी)