Big NewsBreaking

केंद्रीय राज्य मंत्री ने झंडी दिखा कर ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ को किया रवाना

बक्सर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बक्सर जिले के विभिन्न पंचायतों में परिचालित होने वाले ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ गुरुवार 30 नवंबर को शुरू हो गई. केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री, भारत सरकार केंद्र सरकार अश्विनी कुमार चौबे ने झंडी दिखा कर रवाना किया.

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि समावेशी विकास के दृष्टिकोण पर आधारित इस रथ यात्रा के माध्यम से लोगों को केन्द्रीय योजनाओं के बारे में जानकारी मिलेगी. साथ ही मौके पर इन योजनाओं से वंचित लोगों को लाभ भी प्रदान किया जायेगा.

बता दें, ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर पिछले 15 नवम्बर को झारखंड स्थित भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी से की गयी थी. विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ऑन-स्पॉट सेवाओं के एक भाग के रूप में ग्राम पंचायतों में आईईसी वैन के रुकने के स्थानों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.

इसी कड़ी में बिहार के कैमूर में आईईसी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ को बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा झंडी दिखा कर रवाना किया गया था.