बाढ़: अनि’यंत्रित स्कॉर्पियो दु’र्घटनाग्रस्त, एक की मौ’त, दो की हालत गं’भीर
बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दो अन्य बुरी तरह से घायल हो गए. दोनों घायलों का इलाज पीएमसीएच में किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि गौरक्षणी के पास बहुत तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में से होते हुए एक दीवार से जा टकराई. इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो पर सवार तीन लोगों में से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि दो अन्य बुरी तरह घायल हो गए. दोनों घायलों को बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
इधर दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद बाढ़ पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई. वहां पुलिस ने घटनास्थल की स्थिति का मुआयना किया. उसके बाद हादसे में मृत व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल ले गई.
हादसे के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी जगन्नाथन हाई स्कूल से गौरक्षणी की तरफ जा रही थी. गौरक्षणी एनएच से कुछ दूर पहले ही स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई. इसके बाद गाड़ी गड्ढे में जा गिरी और फिर उसके बाद अर्धनिर्मित मकान की दीवार से जा टकराई.
इस सड़क दुर्घटना में मारे गये मृतक का नाम भगवतीपुर करमौर निवासी राकेश सिंह बताया जाता है, जबकि दोनों घायलों के नाम बलवंत कुमार एवं मनीष कुमार है. बलवंत कुमार की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. दोनो को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद परिजनों में शोक व्याप्त है तथा परिवारजनों का रो रोकर बुरा हाल है.