BreakingPatnaफीचर

बाढ़: मिठाई दुकान में घुसी अनियंत्रित गाड़ी, 3 घायल

बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| शनिवार रात्रि करीब पौने 9 बजे बाढ़ थानांतर्गत मसूद बीघा के पास एक अनियंत्रित गाड़ी मिठाई दुकान की दुकान में घुस गई. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मसूद बीघा के पास एक आर्टिगा गाड़ी अनियंत्रित होकर पहले ई रिक्शा टक्कर मार दी. उसके बाद भागने के क्रम में यह गाड़ी एक मिठाई की दुकान में घुस गई.

जब गाड़ी ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी, उसपर 5 लोग सवार थे. बाढ़ थाना क्षेत्र के अकबरपुर के रहने वाले ये सभी सवार घायल हो गए. घायलों के नाम मोहम्मद सद्दाम, उपासना, जीतन खातून, मोहम्मद शकील व मोहम्मद अलतमस हैं.

ई-रिक्शा को टक्कर मारने के बाद चालक ने गाड़ी को भगाने का प्रयास किया. इस क्रम में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पास के एक मिठाई दुकान में घुस गई. इस कारण दुकान में काम कर रहा राजू कुमार नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही बाढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई और गाड़ी के ड्राइवर और गाड़ी दोनों को अपने कब्जे में ले लिया. इधर, इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आर्टिगा गाड़ी के ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी. इस गाड़ी का मालिक बाढ़ थाना के चांदी मोहल्ले के बताया जा रहा हैं.

बताया जाता है कि गाड़ी सवार बगल की दुकान में ही कुछ सामान खरीद कर वापस लौट रहा था. तभी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और ई-रिक्शा को टक्कर मारते हुए मिठाई दुकान में जा घुसी.

इस घटना में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को पटना रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस ने गाड़ी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.