हादसा: नाव डूबने से दो महिलाओं की मौत
Last Updated on 3 years by Akhileshwar Kumar Sinha

कटिहार (TBN – The Bihar Now डेस्क) | दीवाली से ठीक पहले कटिहार में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहाँ नाव डूबने से दो महिलाओं की मौत हो गयी.
घटना जिले के रौतारा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि नाव में सवार होकर चार लोग चुरली घाट से नदी पार कर दनीपुर गांव जा रहे थे.
इसी दौरान नाव में छोटा छेद हो जाने से नाव में पानी भर गया और नाव डूब गया. इस घटना में दो महिलाओं की डूबने से मौत हो गयी. वहीँ बाकी दो लोग तैर कर नदी पार गए. दोनों महिलाओं का शव बरामद कर लिया गया है.
बताया जा रहा है कि दोनों मृतका एक ही परिवार के दो भाईयों की पत्नी थी, जिनका नाम अफसाना खातून और जोहरा खातून बताया जा रहा है. वहीँ इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.