पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली, दो गिरफ्तार
नवादा (TBN – The Bihar Now डेस्क)| जिले के अनुमंडल के गोविंदपुर प्रखंड (Govindpur Block) में रविवार को एसडीओ आदित्य कुमार पियूस ने ककोलत जलप्रपात (Kakolat Falls) के पास पार्किंग के नाम पर हो रहे अवैध वसूली के खेल को उजागर कर दिया है.
एसडीओ ने कार्रवाई करते हुए पार्किंग के नाम पर टुरिस्टों से अवैध रूप से वसूली करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है और पांच वॉल्यूम रसीद को भी जब्त किया है.
एसडीओ ने बताया कि सूचना मिली थी कि ककोलत जलप्रपात के पास आने वाले सैलानियों से अवैध तरीके से गाड़ी पार्किंग के नाम पर महीनों से मोटी रकम वसूली जा रही है. इसी सूचना के आधार पर जांच किया गया.
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान 5 वॉल्यूम रसीद के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. गोविंदपुर के सीओ को इस मामले में सुरेश पासवान और जमुना पासवान नामक दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें| परिवार के 5 सदस्य फांसी पर लटके मिले, बेटी ने लगाया हत्या का आरोप
एसडीओ ने कहा कि इस मामले में पूरी तहकीकात की जाएगी ताकि इसके पीछे जो भी लोग हैं, उनका भी नाम सामने आ सके. और उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई हो सके. इसको लेकर पुलिस को पूरे बारीकी से एक-एक बिंदु पर जांच करने के लिए कहा गया है.
एसडीओ ने ककोलत आने वाले सैलानियों से आग्रह किया है कि ककोलत में अभी किसी प्रकार का पार्किंग शुल्क सरकारी तौर पर फिक्स नहीं किया गया है. अगर यहां पर किसी भी व्यक्ति द्वारा पार्किंग शुल्क लिया जाता है, तो इसकी शिकायत करें ताकि उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके.
(इनपुट-एजेंसी)