Big NewsBreakingPatnaकाम की खबर

‘नीतीश पेंडेंट’ का ट्रायल हुआ पूरा, जल्द ही मिलेगी लोगों को सुविधा

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| नीत, तीव्र, शक्तिशाली सुरक्षा कवच यानि ‘नीतीश पेंडेंट’ (NITISH pendant) अब बड़े पैमाने पर जल्द ही लोगों के बीच होगा जिससे लोग गर्मी, लू, भूकंप, बाढ़, ठनका और तूफ़ान जैसी आपदाओं की पूर्व सूचना पाकर अपने जीवन को बचाने में सक्षम होंगे. यह बातें बिहार राज्य आपदा प्राधिकरण (Bihar State Disaster Authority) की बैठक में मौसम सेवा केंद्र (Weather Service Center) के प्रभारी निदेशक डॉ सी एन प्रभु ने कही.

मंगलवार को बिहार राज्य आपदा प्राधिकरण में मौसम सेवा केंद्र के साथ एक आपात बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्राधिकरण सदस्य पी.एन. राय, मनीष कुमार वर्मा, कौशल किशोर मिश्र के अलावे प्राधिकरण के सचिव मीनेंद्र कुमार, वरीय सलाहकार डॉ अनिल कुमार, डॉ.बी के सहाय, अशोक कुमार और डॉ जीवन कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

डॉ सी एन प्रभु ने बैठक में बताया कि ‘नीतीश पेंडेंट’ आपदाओं की पूर्व चेतावनी जारी करने के लिए हर प्रकार से तैयार है. इसके लिए आवश्यक तकनीक तैयार कर ली गई है.

डॉ प्रभु ने बताया कि मौसम सेवा केंद्र के निदेशक का प्रभार संभालने के बाद उन्होंने नीतीश पेंडेंट को परीक्षण के उपरान्त सभी प्रायोगिक और तकनीकी जांच सफल पाया हैं. उन्होंने बताया कि बिहार मौसम सेवा केंद्र हर संभावित आपदाओं के लिए राज्य भर में लोगों को अलर्ट मैसेज भेजने के लिए अब पूरी तरह तैयार है.

डॉ. प्रभु ने बताया कि बिहार राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण और आईआईटी पटना के संयुक्त प्रयास से ‘नीतीश पेंडेंट’ तैयार हुआ है. यह डिवाइस पहले बोल कर साथ में रंग बदल कर साथ ही साथ वाईब्रेट कर के अलर्ट मैसेज पहुंचाता है.

प्राधिकरण के सदस्यों ने बताया कि ‘नीतीश पेंडेंट’ एक अत्याधुनिक उपकरण है जो बिहार में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उपयोग हो रहा है. इसका नाम NITISH (Novel & Intense Technological Intervention for Saving Human lives) है, जिसका हिंदी रूपांतरण नीत, तीव्र और शक्तिशाली जीवन सुरक्षा कवच (नीतीश) है.

बता दें, NITISH Pendant का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया है. इसका उद्देश्य आपदा के समय में लोगों की जान को बचाना है. यह डिवाइस वज्रपात, बाढ़, अत्यधिक गर्मी (लू) और शीतलहर जैसी आपदाओं में भी लोगों को चेतावनी देता है.

यह दुनिया की पहली ऐसी डिवाइस है जो इतनी कारगर है. जब भी आपदा की सूचना आती है, यह डिवाइस उपयोगकर्ताओं को तुरंत अलर्ट करता है, जिससे वे सतर्क रह सकते हैं. यह शरीर की ऊर्जा से होता है.

(इनपुट- विज्ञप्ति)