Big NewsBreakingकाम की खबरकोरोनावायरसफीचरस्वास्थ्य

कोरोना : पटना के इन 18 प्राइवेट हॉस्पिटलों में इलाज, जानिए डिटेल्स

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | सोमवार को पटना सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी द्वारा जारी आदेश के अनुसार आज मंगलवार से पटना में 18 निजी हॉस्पिटलों में कोरोना का इलाज शुरू हो गया. साथ ही पीएमसीएच में भी कोविड-19 (Covid-19 virus) का इलाज आज मंगलवार से शुरू हुआ.

इधर पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि के आदेशनुसार इन सभी 18 निजी हॉस्पिटलों में जितने भी बेड हैं, उनका 20 – 25% बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रहेंगे. इन बेडों को आइसोलेशन वार्ड के लिए आरक्षित रखा जाएगा. बाकी बचे बेडों पर सामान्य मरीजों का इलाज हो सकेगा.

इसके अलावा यदि कोई मरीज खुद के खर्चे पर कोरोना के इलाज के लिए राजी हुआ तो वैसे मरीजों को निजी हॉस्पिटलों में भर्ती की जा सकेगी.

पीएमसीएच में दूसरी बीमारियों के साथ कोरोना के मरीजों का भी इलाज

राजधानी स्थित पीएमसीएच में आज से 100 बेडों के वार्ड में कोरोना संक्रमितों का इलाज हो सकता है. यहां राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक में 100 बेडों का वार्ड बनाया गया है. इस वार्ड में कोविड संक्रमितों के इलाज से संबंधित सारी सुविधाएं बनाई गई हैं. इस वार्ड के सभी 100 बेडों पर ऑक्सीजन की सुविधा है जबकि इनमें से 20 बेडों पर वेंटीलेटर की सुविधा है.

पीएमसीएच में बनाए गए 100 बेड के कोविड-19 वार्ड के अलावा यहां पहले जैसे ही अन्य बीमारियों का भी इलाज किया जाता रहेगा. राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक के दूसरे और तीसरे फ्लोर पर न्यूरो, आर्थो सर्जरी वार्ड रहेगा. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ बी के कारक के अनुसार पहले की तरह ही यहां ओपीडी चलेगा. साथ ही यहां अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों के इलाज के अलावे इमरजेंसी वार्ड चलता रहेगा और ऑपरेशन भी होते रहेंगे.

आइए जानते हैं, पटना में कौन कौन 18 निजी हॉस्पिटल हैं जहां कोरोना का इलाज शुरू किया गया है –

1. हाइटेक इमरजेंसी (फोन-8709547571) – यहां कुल उपलब्ध 45 बेड, 10 बेड ICU में हैं, 1 भेंटीलेटर है; यहां 10 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है.
2. अरविंद हॉस्पिटल प्रा लि (फोन – 9308517988) – यहां कुल उपलब्ध 60 बेड, 14 बेड ICU में हैं, 2 भेंटीलेटर है; यहां 13 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है.
3. जीएस न्यूरोसाइंस (फोन – 7903737307) – यहां कुल उपलब्ध 40 बेड, 09 बेड ICU में हैं, 3 भेंटीलेटर है; यहां 10 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है.
4. मेडिका मगध हॉस्पिटल (फोन – 7261894664) – यहां कुल उपलब्ध 100 बेड, 20 बेड ICU में हैं, 3 भेंटीलेटर है; यहां 25 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है.
5. डॉ विमल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर (फोन – 7422198884) – यहां कुल उपलब्ध 100 बेड, 10 बेड ICU में हैं, 2 भेंटीलेटर है; यहां 25 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है.
6. हार्ट हॉस्पिटल प्रा लि (फोन – 9608442366) – यहां कुल उपलब्ध 65 बेड, 06 बेड ICU में हैं, 3 भेंटीलेटर है; यहां 14 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है.
7. श्री मुरलीधर मेमोरियल अस्पताल (फोन – 9955189419) – यहां कुल उपलब्ध 40 बेड, 09 बेड ICU में हैं, 3 भेंटीलेटर है; यहां 10 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है.
8. अनुप इंस्टिट्यूट ऑफ ऑथोपेडिक्स (फोन – 8227896527) – यहां कुल उपलब्ध 100 बेड, 10 बेड ICU में हैं, 3 भेंटीलेटर है; यहां 25 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है.
9. एएस नर्सिंग होम (फोन – 9955189419) – यहां कुल उपलब्ध 16 बेड, 05 बेड ICU में हैं, यहां भेंटीलेटर की सुविधा तत्काल नहीं है; यहां 04 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है.
10. पारस एचआरएमआई हॉस्पिटल (फोन – 7360008351) – यहां कुल उपलब्ध 140 बेड, 45 बेड ICU में हैं, 12 भेंटीलेटर है; यहां 30 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है.
11. क्यूरिस हॉस्पिटल (फोन – 7369944144) – यहां कुल उपलब्ध 80 बेड, 18 बेड ICU में हैं, 4 भेंटीलेटर है; यहां 18 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है.
12. महावीर वात्सल्य अस्पताल (फोन – 94733667421) – यहां कुल उपलब्ध 64 बेड, 86 बेड ICU में हैं, 2 भेंटीलेटर है; यहां 14 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है.
13. पाल्म ब्यू हॉस्पिटल (फोन – 9334284491) – यहां कुल उपलब्ध 50 बेड, 08 बेड ICU में हैं, 2 भेंटीलेटर है; यहां 12 बेड को रोना मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है.
14. मिडवर्सल हॉस्पिटल (फोन – 9679885104) – यहां कुल उपलब्ध 50 बेड, 20 बेड ICU में हैं, 2 भेंटीलेटर है; यहां 12 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है.
15. रूबन मेमोरियल अस्पताल (फोन – 8873037800) – यहां कुल उपलब्ध 180 बेड, 50 बेड ICU में हैं, 18 भेंटीलेटर है; यहां 40 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है.
16. तारा नर्सिंग होम (फोन – 8873037311) – यहां कुल उपलब्ध 41 बेड, 11 बेड ICU में हैं, 6 भेंटीलेटर है; यहां 9 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है.
17. बुद्धा कैंसर सेंटर (फोन — 7677968298) – यहां कुल उपलब्ध 33 बेड, 02 बेड ICU में हैं, 2 भेंटीलेटर है; यहां 7 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है.
18. नेस्तव हॉस्पिटल (फोन – 7360050050) – यहां कुल उपलब्ध 50 बेड, 10 बेड ICU में हैं, 4 भेंटीलेटर है; यहां 12 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है.
इस प्रकार, सरकार के आदेश के अनुरूप इन 18 प्राइवेट हॉस्पिटलों में 290 बेड कोविड-19 के मरीजों के लिए आरक्षित किये गए हैं.

लेकिन वास्तविक स्थिति ये है

इन 18 प्राइवेट हॉस्पिटलों में से कईयों ने बताया है कि उनके हॉस्पिटलों में अभी आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था नहीं है. अभी ऐसा वार्ड बनाने में तीन से चार दिन लग सकते हैं. ऐसी स्थिति में अगले सप्ताह से ही कोविड-19 के इलाज की समुचित व्यवस्था हो पाएगी. अतः मंगलवार से ऐसे हॉस्पिटलों में कोरोना मरीजों का इलाज शुरू होने में संशय हो गया है.