Big NewsBreakingMiscPatna

पूर्व मध्य रेल एवं IOCLके उच्चाधिकारियों के बीच हुई शीर्षस्तरीय समन्वय बैठक

हाजीपुर / पटना (The Bihar Now डेस्क)| शुक्रवार 28 जून को राजधानी पटना स्थित होटल मौर्या में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरूण प्रकाश तथा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक सह बिहार एवं झारखंड के स्टेट हेड संजीव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में पूर्व मध्य रेल एवं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों के मध्य एक उच्चस्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया.

इस बैठक में मुख्य रूप तेल परिवहन की तेज और बेहतर आवाजाही जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिस पर पूर्व मध्य रेल की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया गया.

इस समन्वय बैठक में दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी, सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद सहित मुख्यालय के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे जबकि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से बिहार एवं झारखंड के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा, सीजीएम/ऑपरेशन शान्तनु नाथ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.

इस आशय की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने दी.

(इनपुट-विज्ञप्ति)