Big NewsBreakingPatnaकाम की खबरफीचर

पटनावासियों के लिए आज खुशियों की सौगात का दिन

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राजधानीवासियों के लिए शुक्रवार का दिन खुशियों भरा है. आज यहां के लोगों को बहुप्रतीक्षित जेपी गंगा पथ (JP Path) या गंगा ड्राइव-वे (Ganga Drive Way) के साथ-साथ करबिगहिया रेलवे ओवर ब्रिज (Karbighia Railway Over Bridge) और अटल पथ फेज टू (आर ब्लॉक-दीघा छह लेन सड़क) की सौगात मिलने वाली है.

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) 24 जून को शाम 4:30 बजे इन सबका लोकार्पण करेंगे. गंगा पथ और अटल पथ फेज टू के चालू होने से उत्तर बिहार से पटना आने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी.

शुक्रवार को जेपी गंगा पथ या गंगा ड्राइव-वे (पीएमसीएच और गंगा पथ के बीच 1.12 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड एप्रोच रोड) का उद्घाटन होगा. बता दें, इस रोड के निर्माण अभी तक 131 करोड़ रुपये की लागत लगी है.

इस एप्रोच रोड से एम्स-दीघा एलिवेटेड हाईवे (AIIMS-Digha Elevated Highway) के माध्यम से एम्स सहित पटना के दक्षिणी हिस्सों से आने वाले मरीजों के लिए पीएमसीएच (PMCH) को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. इस एलिवेटेड एप्रोच रोड का रैंप पीएमसीएच के राजेंद्र सर्जिकल वार्ड (Rajendra Surgical Ward) के पास खत्म होगा.

वहीं, आज ‘करबिगहिया फ्लाईओवर का भी उद्घाटन होगा. इस फ्लाईओवर के बनने से कंकड़बाग से आने वाले वाहन सीधे दक्षिण पटना के गर्दनीबाग, अनीसाबाद सहित खगौल की ओर जा सकेंगे, जिससे बेली रोड पर वाहनों का भार कम होगा.

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) ने बताया कि करबिगहिया आरओबी के मीठापुर शाखा के निर्माण के लिए पिछले साल दिसंबर में केंद्र की ओर से मंजूरी दी गई थी. यह एलिवेटेड स्ट्रक्चर पटना-गया रेल खंड (Patna-Gaya Rail Section) पर बनाया गया है.

पीएमसीएच के अलावा गंगा पथ में एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज (AN Sinha Institute of Social Studies), एलसीटी घाट, कृष्णा घाट, गाय घाट, कंगन घाट और पटना घाट सहित छह अन्य स्थानों पर संपर्क सड़कें होंगी. यह सिक्स लेन आर ब्लॉक-दीघा रोड के दूसरे चरण से भी जुड़ रहा है, जिसका उद्घाटन भी आज होगा.