रिया का आज फिर ED से है आमना-सामना
Last Updated on 3 years by Nikhil
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | सोमवार को ED के ऑफिस पहुंची रिया चक्रवर्ती, एक बार फिर होगा ED से रिया चक्रवर्ती का सामना. जिसमें मनी लांड्रिंग केस के मामले में बड़ी गहराई से पूछताछ होगी.
शुक्रवार को ED ने सुशांत के बैंक अकाउंट के सिलसिले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक से करीब 9 घंटे पूछताछ की थी. अगले दिन शनिवार को रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती से ईडी ने 18 घंटे पूछताछ की थी. बता दें कि रिया और शौविक सुशांत की चार कंपनियों में हिस्सेदार थे.
इस मामले में 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई तय की गई है. सभी की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हुई हैं. वहीं रिया चक्रवर्ती की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच रोकने की मांग की गई है.
इस बार रिया चक्रवर्ती ने जिस चैट को जारी करवाया है उसमें सुशांत रिया के साथ बात कर रहे हैं. शाम 6 बजकर 8 मिनट से 6 बजकर 14 मिनट के बीच दोनों के बीव बातचीत हुई थी. नोटबुक की तरह इसमें भी तारीख और महीने का जिक्र नहीं है. दावा है कि चैट में सुशांत ने अपनी बहन को लेकर उन्हें कई बातें बतायी हैं जबकि रिया के परिवार के बारे में तारीफ करते हैं.