बिहार में आज फिर कोरोना से 15 लोगों की मौत, आंकड़ा हुआ 465
Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना से संक्रमित मरीजों कि संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग कि ओर से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर 15 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इसके बाद अब प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आकड़ा बढ़कर 465 हो गया है.
वहीँ मंगलवार को जारी नियमित अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 4071 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 86812 हो गया है.
बता दें कि अब तक बिहार में कुल 118056 जाँच की गई है. प्रदेश में रिकवरी दर 65.70% है. साथ ही वर्त्तमान में कोरोना से संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 29307 है. बिहार में अब तक कुल 57039 है.
आज पटना में सबसे ज्यादा 554 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि बाकि अन्य ज़िलों कई पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14444 पहुंच गई है. फिलहाल पटना में कोरोना के 4 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. वहीं अब तक पटना में कोरोना से 88 लोगों की मौत हो चुकी है.